सोलनः जिला सोलन के शामती क्षेत्र के साथ लगते धोबटन गांव में एक मकान लैंडस्लाइड होने की वजह से गिरने की स्थिति में है, जिसके चलते परिवार के लोगों में खौफ है.
जानकारी के अनुसार गांव धोबटन में हीरा देवी अपने परिवार के साथ रहती है. उनके मकान के आगे जमीन खिसकने की वजह से उनका पुराना दो कमरों का मकान व गोशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं. हादसे के वक्त गोशाला में गाय मौजूद थी, जिसे बाद में सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया.
जमीन खिसकने की वजह से साथ लगती सारी जमीन और नए बनाए गए चार कमरों के मकान में भी दरारें आ गई है, जिस वजह से पूरा परिवार दहशत में है. हीरादेवी ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने मौके का मुआयना किया. प्रशासन की तरफ से परिवार वालों को फौरी राहत उपलब्ध करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर LIVE: प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 2 पॉजिटिव