ETV Bharat / state

Solan News: धंसती जमीनें, दरकते पहाड़, आफत में हिमाचल का जनजीवन, सोलन जिले में 625 करोड़ का हो चुका है नुकसान - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में अभी तक करीबन 625 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यहां लगातार कई गांवों में जमीन खिसक रही है. ऐसे में करीब 122 गांवों को जिला प्रशासन खाली करवा चुका है. पढ़ें पूरी खबर... (Solan News).

625 crore loss in Solan
सोलन में 625 करोड़ का हो चुका है अभी तक बारिश से नुकसान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 6:26 PM IST

सोलन में 625 करोड़ का हो चुका है अभी तक बारिश से नुकसान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश होने से नुकसान इस बार ज्यादा देखने को मिला है. सरकार दावा कर रही है कि 10,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल प्रदेश में अभी तो हो चुका है, लेकिन अब जमीन धंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी लगातार हो रही बारिश के चलते यहां पर जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिस कारण नदी की ओर पहाड़ खिसकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जिला प्रशासन ने इन सभी जगह को देखते हुए यहां पर बसे गांव को खाली करवा दिया है और लोगों को रहने की सुविधा की गई है. करीबन 100 फीट पहाड़ नदी की ओर खिसकते हुए नजर आ रहे हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को भी खतरा होने लगा है. अभी तक जिला सोलन में नुकसान का आंकड़ा करीबन 625 करोड़ पहुंच चुका है. जिले में जमीन धंसने के कारण अभी तक करीब 122 गांवों को जिला प्रशासन खाली करवा चुका है, क्योंकि यहां पर लगातार जमीन धंस रही है और लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं.

Himachal Pradesh News
सोलन में जमीन धंसने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

एहतियात के तौर पर प्रशासन इन सभी गांव को खाली करवा रहा है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार जमीन व पहाड़ धंसने के कारण 122 गांव के 1000 से ज्यादा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिसमें से 952 परिवार बेघर हुए हैं. वहीं, करीब 8400 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोलन उपमंडल में भारी बारिश के कारण शामती सहित 18 गांव में 121 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस कारण 142 परिवार बेघर हुए हैं. इस त्रासदी से इन मकानों में रहने वाले 4230 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, नालागढ़ उपमंडल में रामशहर से लेकर पट्टा तक पहाड़ धंसता जा रहा है. इस कारण वहां पर 7 मकानों को खाली किया गया है.

Himachal Pradesh News
नदी की ओर पहाड़ खिसकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 पंचायतों के 39 गांव में 338 मकानों को नुकसान पहुंचा है. नालागढ़ उपमंडल में 340 परिवार अभी तक बेघर हो चुके हैं. वहीं, अर्की उपमंडल में भी जमीन धंसने के कारण 9 गांव प्रभावित हुए हैं. अर्की में 212 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसी के साथ कसौली उपमंडल में सबसे अधिक 55 गांव प्रभावित हुए हैं. इसमें कई गांव दून निर्वाचन क्षेत्र के भी शामिल हैं. वहीं, कसौली में 254 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Himachal Pradesh News
122 गांव के 1000 से ज्यादा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Mandi Landslide: ज्वाली गांव के प्रभावितों के सब्र का टूटा बांध, बोले- सरकार ले हमारी जिम्मेदारी, नहीं तो गोली मार दे

सोलन में 625 करोड़ का हो चुका है अभी तक बारिश से नुकसान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश होने से नुकसान इस बार ज्यादा देखने को मिला है. सरकार दावा कर रही है कि 10,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल प्रदेश में अभी तो हो चुका है, लेकिन अब जमीन धंसने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी लगातार हो रही बारिश के चलते यहां पर जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे हैं. जिस कारण नदी की ओर पहाड़ खिसकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जिला प्रशासन ने इन सभी जगह को देखते हुए यहां पर बसे गांव को खाली करवा दिया है और लोगों को रहने की सुविधा की गई है. करीबन 100 फीट पहाड़ नदी की ओर खिसकते हुए नजर आ रहे हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन को भी खतरा होने लगा है. अभी तक जिला सोलन में नुकसान का आंकड़ा करीबन 625 करोड़ पहुंच चुका है. जिले में जमीन धंसने के कारण अभी तक करीब 122 गांवों को जिला प्रशासन खाली करवा चुका है, क्योंकि यहां पर लगातार जमीन धंस रही है और लोगों के घरों में दरारें आ रही हैं.

Himachal Pradesh News
सोलन में जमीन धंसने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

एहतियात के तौर पर प्रशासन इन सभी गांव को खाली करवा रहा है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार जमीन व पहाड़ धंसने के कारण 122 गांव के 1000 से ज्यादा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जिसमें से 952 परिवार बेघर हुए हैं. वहीं, करीब 8400 लोग इससे प्रभावित हुए हैं. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोलन उपमंडल में भारी बारिश के कारण शामती सहित 18 गांव में 121 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इस कारण 142 परिवार बेघर हुए हैं. इस त्रासदी से इन मकानों में रहने वाले 4230 लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं, नालागढ़ उपमंडल में रामशहर से लेकर पट्टा तक पहाड़ धंसता जा रहा है. इस कारण वहां पर 7 मकानों को खाली किया गया है.

Himachal Pradesh News
नदी की ओर पहाड़ खिसकते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 पंचायतों के 39 गांव में 338 मकानों को नुकसान पहुंचा है. नालागढ़ उपमंडल में 340 परिवार अभी तक बेघर हो चुके हैं. वहीं, अर्की उपमंडल में भी जमीन धंसने के कारण 9 गांव प्रभावित हुए हैं. अर्की में 212 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसी के साथ कसौली उपमंडल में सबसे अधिक 55 गांव प्रभावित हुए हैं. इसमें कई गांव दून निर्वाचन क्षेत्र के भी शामिल हैं. वहीं, कसौली में 254 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Himachal Pradesh News
122 गांव के 1000 से ज्यादा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Mandi Landslide: ज्वाली गांव के प्रभावितों के सब्र का टूटा बांध, बोले- सरकार ले हमारी जिम्मेदारी, नहीं तो गोली मार दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.