ETV Bharat / state

CM Disaster Relief Fund: आपदा के दौरान सोलन में दुकानदारों ने किया डोनेशन, कांग्रेस नेताओं ने मांगा स्थानीय लोगों से सहयोग

हिमाचल प्रदेश में आई आपदा में हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश में भारी नुकसान को देखते हुए सुक्खू सरकार ने केंद्र से राज्य की मदद की अपील की है. ऐसे में कई लोग अब सरकार की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में आज सोलन के लोगों ने भी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में डोनेशन दिया. (CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh)

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दान
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 1:17 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आपदा से हजारों करोड़ों का नुकसान हो चुका है. प्रदेशभर में बाढ़ और लैंडस्लाइड से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. आधारभूत संरचना से लेकर बिजली पानी, सैंकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को सहायता राशि पहुंचाई जा रही है. नुकसान इतना ज्यादा है कि हिमाचल सरकार बार-बार केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मांग रही है. वहीं, आपदा की मुश्किल घड़ी में प्रदेश के बहुत से लोगों ने आगे आकर आपदा राहत राशि में सहयोग करके सरकार की मदद की है.

डोनेशन इकट्ठा करने की मुहीम: वहीं, अब सोलन जिले में भी कांग्रेस नेताओं ने सोलन शहर की हर दुकान से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दान लेना शुरू कर दिया है. शहर के सभी बाजारों में घूम कर कांग्रेस नेताओं ने दुकानदारों से और राहगीरों से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए डोनेशन मांगना शुरू किया. जिसमें लोगों भी दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं.

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में आपदा के लिए लोगों ने किया डोनेशन

कांग्रेस नेताओं ने इकट्ठा किया डोनेशन: सोलन से कांग्रेस नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर और खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक जतिन साहनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से त्रासदी का माहौल है, उसको लेकर प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों तक जल्द राहत राशि पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब कुछ लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेशन देकर आपदा के समय में प्रदेश सरकार की मदद कर रहे हैं.

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में दुकानदारों ने आपदा के लिए किया डोनेशन

आपदा की घड़ी में लोगों ने किया डोनेशन: कांग्रेस नेता राहुल ठाकुर और खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक जतिन साहनी ने बताया कि इसी को देखते हुए उन्होंने सोलन शहर के बाजारों में दुकानों से कुछ ना कुछ दान मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की मुहिम शुरू की है. जिसमें दुकानदार और राहगीर भी डोनेशन कर रहे हैं. ये सारा डोनेशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा, ताकि सरकार को हर संभव मदद की जाए.

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए लिया डोनेशन

डीसी सोलन के बाद जाम होगा डोनेशन: बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा डोनेशन इकट्ठा करने के लिए एक पेटी बनाई गई है. जिसमें बकायादा डीसी सोलन द्वारा सील लगाई गई है और इसकी चाबी भी डीसी को सौंपी गई है, ताकि जो भी डोनेशन इकट्ठा हो उसे डीसी सोलन को सौंपा जाए. उसके बाद डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को आपदा राहत कोष में इस डोनेशन को दिया जाए.

ये भी पढे़ं: Himachal News: जयराम ठाकुर पर बरसे सीएम सुक्खू, कहा- सिर पर आपदा पड़ी है, लोग मर रहे हैं और जयराम राजनीति कर रहे

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आपदा से हजारों करोड़ों का नुकसान हो चुका है. प्रदेशभर में बाढ़ और लैंडस्लाइड से हजारों लोग बेघर हो गए हैं. आधारभूत संरचना से लेकर बिजली पानी, सैंकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसे लेकर प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को सहायता राशि पहुंचाई जा रही है. नुकसान इतना ज्यादा है कि हिमाचल सरकार बार-बार केंद्र सरकार से वित्तीय मदद मांग रही है. वहीं, आपदा की मुश्किल घड़ी में प्रदेश के बहुत से लोगों ने आगे आकर आपदा राहत राशि में सहयोग करके सरकार की मदद की है.

डोनेशन इकट्ठा करने की मुहीम: वहीं, अब सोलन जिले में भी कांग्रेस नेताओं ने सोलन शहर की हर दुकान से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए दान लेना शुरू कर दिया है. शहर के सभी बाजारों में घूम कर कांग्रेस नेताओं ने दुकानदारों से और राहगीरों से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए डोनेशन मांगना शुरू किया. जिसमें लोगों भी दिल खोलकर सहयोग कर रहे हैं.

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में आपदा के लिए लोगों ने किया डोनेशन

कांग्रेस नेताओं ने इकट्ठा किया डोनेशन: सोलन से कांग्रेस नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर और खाद्य आपूर्ति विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक जतिन साहनी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में जिस तरह से त्रासदी का माहौल है, उसको लेकर प्रदेश सरकार आपदा प्रभावित परिवारों तक जल्द राहत राशि पहुंचाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब कुछ लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेशन देकर आपदा के समय में प्रदेश सरकार की मदद कर रहे हैं.

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में दुकानदारों ने आपदा के लिए किया डोनेशन

आपदा की घड़ी में लोगों ने किया डोनेशन: कांग्रेस नेता राहुल ठाकुर और खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक जतिन साहनी ने बताया कि इसी को देखते हुए उन्होंने सोलन शहर के बाजारों में दुकानों से कुछ ना कुछ दान मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की मुहिम शुरू की है. जिसमें दुकानदार और राहगीर भी डोनेशन कर रहे हैं. ये सारा डोनेशन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा, ताकि सरकार को हर संभव मदद की जाए.

CM Disaster Relief Fund Himachal Pradesh
सोलन में मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए लिया डोनेशन

डीसी सोलन के बाद जाम होगा डोनेशन: बता दें कि कांग्रेस नेताओं द्वारा डोनेशन इकट्ठा करने के लिए एक पेटी बनाई गई है. जिसमें बकायादा डीसी सोलन द्वारा सील लगाई गई है और इसकी चाबी भी डीसी को सौंपी गई है, ताकि जो भी डोनेशन इकट्ठा हो उसे डीसी सोलन को सौंपा जाए. उसके बाद डीसी के माध्यम से प्रदेश सरकार को आपदा राहत कोष में इस डोनेशन को दिया जाए.

ये भी पढे़ं: Himachal News: जयराम ठाकुर पर बरसे सीएम सुक्खू, कहा- सिर पर आपदा पड़ी है, लोग मर रहे हैं और जयराम राजनीति कर रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.