सोलन: कुछ दिन पहले हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सहित अन्य कांग्रेस विधायक भारत छोड़ो यात्रा में राजस्थान में शामिल हुए. इस दौरान राहुल गांधी की हिमाचल कांग्रेस के नेताओं से बातचीत का वीडियो सामने आया है. इस दौरान राहुल गांधी सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल से पूछ रहे है कि बताओं सरकार किस तरह से चलना चाहिए. जवाब में शांडिल ने कहा कि वीरभद्र सरकार के जो प्रोजेक्ट थे उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. साथ ही पर्यटन के क्षेत्र में काम कर बेरोजगारी को कम करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. (Himachal Congress leaders meet Rahul Gandhi)
सभी विधायकों से बात की: राहुल गांधी ने सभी हिमाचल कांग्रेस विधायकों से पूछा कि हिमाचल में सरकार किस तरह से चलना चाहिए. वहीं, कांग्रेस ने राहुल गांधी के साथ शांडिल की बातचीत का वीडियो जारी किया है. शांडिल ने राहुल गांधी को बताया कि बिना ब्याज के ऋण दिया जाना चाहिए. इससे विलेज टूरिज्म और ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा. (bharat Jodo Yatra)
कार्यकर्ताओं की बात को सुनना चाहिए: वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही सरकार बनाते हैं. उनकी बातों को सुना जाना चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि हिमाचल का कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री से आकर मिल सके इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि कमजोर वर्ग पर ज्यादा फोकस होना चाहिए. उन्होंने मुख्ममंत्री सुखविंदर सिंह सहित सभी विधायकों को जीत के लिए शुभकामनाएं दी.
मंत्रिमंडल विस्तार होना बाकी: बता दें कि फिलहाल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अभी मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री के तौर पर मुकेश अग्निहोत्री का चयन हुआ है. मंत्रीमंडल का विस्तार होना अभी बाकी है. सीएम सुखविंदर सिंह साफ कर चुके है कि मंत्रीमंडल का विस्तार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद किया जाएगा. वहीं, हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से शुरू होगा.
सीएम सुखविंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 14 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर गए थे. दिल्ली के अलावा मुख्यमंत्री राजस्थान भी गए थे. जहां पहले वो जयपुर और फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए दौसा गए थे. भारत जोड़ो यात्रा में सीएम सुक्खू के अलावा, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए थे. (CM SukhVinder Singh Corona positive)
ये भी पढ़ें: हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव, नहीं होगी पीएम मोदी से मुलाकात