ETV Bharat / state

दिल्ली में जुटे प्रतिभा, विक्रमादित्य, राठौर और शांडिल, एक और डिप्टी CM को लेकर शांडिल की चर्चा - कुलदीप राठौर और शांडिल दिल्ली में

हिमाचल में कांग्रेस सरकरा बनने के बाद अब मंत्री पद के चाहवानों ने दिल्ली में डेरा डालना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता धनीराम शांडिल, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, विधायक विक्रमादित्य सिंह दिल्ली में मौजूद हैं. वहीं, प्रतिभा सिंह लोकसभा के शीतकालीन सत्र के लिए गई हैं, लेकिन मंत्री परिषद में अपनी टीम के लोगों को ज्यादा शामिल कराने के लिए वह प्रयासरत हैं. ( himachal congress leader reached delhi)

दिल्ली में जुटे प्रतिभा
दिल्ली में जुटे प्रतिभा
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 1:12 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी बन गए , लेकिन अभी भी गुटों में बंटी कांग्रेस अपने -अपने लोगों को आगे करने के लड़ती दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाने को लेकर हॉली लॉज गुट ने विरोध किया था. वहीं हाईकमान ने सामंजस्य बिठाने के लिए डिप्टी सीएम प्रतिभा गुट से मुकेश अग्निहोत्री को बनाया, लेकिन शपथ लेने के बाद अब कांग्रेस के एक खेमे ने दिल्ली में डेरा जमा दिया है.

धनीराम शांडिल और राठौर दिल्ली में: जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह,शिमला ग्रामीण से दूसरी बार चुनकर आए विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, और पूर्व मंत्री और सोलन सदर सीट से तीसरी बार जीतकर आए कर्नल धनीराम शांडिल दिल्ली में मंत्री पद को लेकर दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं. (himachal congress leader reached delhi)

जातीय समीकरण साधने के लिए शांडिल का नाम: सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का एक गुट अब एक और डिप्टी सीएम के लिए सोलन से विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम दिल्ली में आला कमान के सामने आगे कर रहा है. विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम कांग्रेस का एक धड़ा इसीलिए आगे कर रहा, ताकि जातीय समीकरण को साधा जा सके, क्योंकि धनीराम शांडिल कई बार खुद भी यह कह चुके है कि हिमाचल प्रदेश में एक समान होने के लिए सभी वर्गों को आगे बढ़ाना चाहिए. (Kuldeep Rathor and Shandil in Delhi)

पहली बैठक में शामिल नहीं हुए: बता दें कि पिछले कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सचिवालय में पदभार संभालने के बाद विधायक दल की बैठक ली थी. उस बैठक में, विक्रमादित्य सिंह , कुलदीप राठौर और धनीराम शांडिल मौजूद नही थे. ऐसे में नाराजगी की अहम कड़ी इस बात को लेकर मानी जा रही है, लेकीन अब जिस तरह से कांग्रेस का एक धड़ा दिल्ली में हाई कमान के सामने डिप्टी सीएम के लिए अपना पक्ष रख रहा उससे कहीं न कहीं हिमाचल कांग्रेस में फिर गुटबाजी सामने आ सकती है. वैसे लोकसभा का शीतकालीन सत्र के लिए प्रतिभा सिंह को पहुंचना ही थी. उनके साथ उनके विधायक पुत्र विक्रमादित्य किसी काम से गए है.

ये भी पढ़ें : हर हाल में प्रियंका वाड्रा का वचन पूरा करेगी सुखविंदर सरकार, दस दिन के भीतर ओपीएस पर होगा बड़ा ऐलान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी बन गए , लेकिन अभी भी गुटों में बंटी कांग्रेस अपने -अपने लोगों को आगे करने के लड़ती दिखाई दे रही है. हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाने को लेकर हॉली लॉज गुट ने विरोध किया था. वहीं हाईकमान ने सामंजस्य बिठाने के लिए डिप्टी सीएम प्रतिभा गुट से मुकेश अग्निहोत्री को बनाया, लेकिन शपथ लेने के बाद अब कांग्रेस के एक खेमे ने दिल्ली में डेरा जमा दिया है.

धनीराम शांडिल और राठौर दिल्ली में: जानकारी के अनुसार दिल्ली में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह,शिमला ग्रामीण से दूसरी बार चुनकर आए विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर, और पूर्व मंत्री और सोलन सदर सीट से तीसरी बार जीतकर आए कर्नल धनीराम शांडिल दिल्ली में मंत्री पद को लेकर दिल्ली में लॉबिंग कर रहे हैं. (himachal congress leader reached delhi)

जातीय समीकरण साधने के लिए शांडिल का नाम: सूत्रों की मानें तो कांग्रेस का एक गुट अब एक और डिप्टी सीएम के लिए सोलन से विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम दिल्ली में आला कमान के सामने आगे कर रहा है. विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम कांग्रेस का एक धड़ा इसीलिए आगे कर रहा, ताकि जातीय समीकरण को साधा जा सके, क्योंकि धनीराम शांडिल कई बार खुद भी यह कह चुके है कि हिमाचल प्रदेश में एक समान होने के लिए सभी वर्गों को आगे बढ़ाना चाहिए. (Kuldeep Rathor and Shandil in Delhi)

पहली बैठक में शामिल नहीं हुए: बता दें कि पिछले कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सचिवालय में पदभार संभालने के बाद विधायक दल की बैठक ली थी. उस बैठक में, विक्रमादित्य सिंह , कुलदीप राठौर और धनीराम शांडिल मौजूद नही थे. ऐसे में नाराजगी की अहम कड़ी इस बात को लेकर मानी जा रही है, लेकीन अब जिस तरह से कांग्रेस का एक धड़ा दिल्ली में हाई कमान के सामने डिप्टी सीएम के लिए अपना पक्ष रख रहा उससे कहीं न कहीं हिमाचल कांग्रेस में फिर गुटबाजी सामने आ सकती है. वैसे लोकसभा का शीतकालीन सत्र के लिए प्रतिभा सिंह को पहुंचना ही थी. उनके साथ उनके विधायक पुत्र विक्रमादित्य किसी काम से गए है.

ये भी पढ़ें : हर हाल में प्रियंका वाड्रा का वचन पूरा करेगी सुखविंदर सरकार, दस दिन के भीतर ओपीएस पर होगा बड़ा ऐलान

Last Updated : Dec 13, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.