ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करना हमारा लक्ष्य: सैजल

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते सोलन से संबंध रखने वाले कसौली के विधायक डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री का पदभार सौंपा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

Dr Rajeev Saijal.
Dr Rajeev Saijal.
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:44 PM IST

सोलन: बीते दिनों हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले डॉ. राजीव सैजल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे. स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

स्वास्थ्य सेवाओं में किस तरह होगा अब सुधार?
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार के समय में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार के नेतृत्व में ढाई सालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल के इतिहास में पहली बार भारी मात्रा में हुई डॉक्टरों की नियुक्ति:
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए जयराम सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में डॉक्टरों की विभिन्न अस्पतालों में नियुक्ति हुई है. प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध हैं. ऐसा कोई संस्थान नहीं है, जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है तो उन जगहों पर भी जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

प्राथमिक स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना लक्ष्य:
मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार के सभी मंत्री काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि PHC और CHC में सभी आयु व वर्गों के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है.

वेलनेस सेंटर के माध्यम से भी लोगों को मिलेगी सुविधाएं:
मंत्री सैजल ने कहा कि वेलनेस सेंटर के माध्यम से भी लोगों को चिकित्सा पद्धति, खान-पान और योग से संबधित परामर्श और उपचार दिए जाएंगे, जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सकें.

108 एंबुलेंस प्रदेश की जीवनदायिनी ,जल्द सुलझाया जाएगा विवाद:
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस बेहतरीन सेवा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा 2007-2012 के कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव बिंदल के समय में शुरू की गई थी. यह सुविधा तब से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए कारगर सिद्ध हुई है. उन्होंने कहा कि हालही में 108 एंबुलेंस सेवा विवाद को सरकार सुलझाने का प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को आगे भी निरंतर ये सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर शुरू हुआ सतौन से भटरोग सड़क का काम

सोलन: बीते दिनों हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल में फेरबदल के चलते डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले डॉ. राजीव सैजल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे. स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

स्वास्थ्य सेवाओं में किस तरह होगा अब सुधार?
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार के समय में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार के नेतृत्व में ढाई सालों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास हुए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल के इतिहास में पहली बार भारी मात्रा में हुई डॉक्टरों की नियुक्ति:
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आमजन तक स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए जयराम सरकार वचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी संख्या में डॉक्टरों की विभिन्न अस्पतालों में नियुक्ति हुई है. प्रदेश के सभी अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध हैं. ऐसा कोई संस्थान नहीं है, जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है तो उन जगहों पर भी जल्द ही डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी जाएगी.

प्राथमिक स्तर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना लक्ष्य:
मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार के सभी मंत्री काम कर रहें हैं. उन्होंने कहा कि PHC और CHC में सभी आयु व वर्गों के लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है.

वेलनेस सेंटर के माध्यम से भी लोगों को मिलेगी सुविधाएं:
मंत्री सैजल ने कहा कि वेलनेस सेंटर के माध्यम से भी लोगों को चिकित्सा पद्धति, खान-पान और योग से संबधित परामर्श और उपचार दिए जाएंगे, जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सकें.

108 एंबुलेंस प्रदेश की जीवनदायिनी ,जल्द सुलझाया जाएगा विवाद:
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस बेहतरीन सेवा दे रही हैं. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा 2007-2012 के कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव बिंदल के समय में शुरू की गई थी. यह सुविधा तब से लेकर अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के लिए कारगर सिद्ध हुई है. उन्होंने कहा कि हालही में 108 एंबुलेंस सेवा विवाद को सरकार सुलझाने का प्रयास कर रही है, ताकि लोगों को आगे भी निरंतर ये सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर शुरू हुआ सतौन से भटरोग सड़क का काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.