सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल रविवार को सोलन में 333 फिटनेस क्लब का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे जैसी समाजिक बुराई से दूर रहें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए योग एवं व्यायाम को अपने दैनिक जीवन का अंग बनाएं.
डॉ. सैजल ने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए एक गम्भीर चुनौती बन कर उभरा है. युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जहां अभिभावकों एवं अध्यापकों को समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, वहीं युवाओं को स्वंय यह स्मरण रखना होगा कि नशा व्यक्ति को बर्बादी के अतिरिक्त कुछ नहीं दे सकता. सैजल ने कहा किइस दिशा में पुलिस प्रशासन को भी सावधानी एवं सतर्कता के साथ कार्य करना होगा.
राजीव सैजल ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नशे पर लगाम लगाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर इस दिशा में काम किया जा रहा है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने जिम के संचालकों को व्यायाम शाला के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह जिम युवाओं के लिए व्यायाम का समर्पित स्थान बन कर उभरेगा. उन्होंने आदेश दिए कि व्यायाम शाला में कोविड-19 के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय द्वारा जारी निर्देशों की पालना की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में CM जयराम का विपक्ष पर हमला, कहा- कोरोना काल में राजनीति कर रही कांग्रेस