ETV Bharat / state

पठानिया का कांग्रेस पर तंज: बोले- कांग्रेस की हालत खराब, एक साथ धाम में बैठकर खाना भी नहीं खा सकते - corona cases in himachal

खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने ने कांग्रेस को नेतृत्वहीन, दिशाहीन बताया. साथ ही कहा कि अब जो कांग्रेस के 20-21 विधायक हैं, उनकी ऐसी बुरी हालत है कि अगर धाम में कहीं साथ बैठ जाएं तो एक दूसरे को जहर न दे दें.

वन मंत्री राकेश पठानिया
वन मंत्री राकेश पठानिया
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 5:41 PM IST

सोलन: एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जाने का हम सबको अफसोस है, लेकिन वीरभद्र सिंह के बाद विधानसभा में भी अब कांग्रेस नेतृत्वहीन, दिशाहीन, हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब जो कांग्रेस के 20-21 विधायक हैं, उनकी ऐसी बुरी हालत है कि अगर धाम में कहीं साथ बैठ जाएं तो एक दूसरे को जहर न दे दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह इतनी बढ़ चुकी है कि एक साथ बैठकर खाना भी नहीं खा सकते हैं.

मंत्री राकेश पठानिया ने जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर शिकायतों का पिटारा खुला है तो वह इसलिए क्योंकि सोलन वालों के पास अपना विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि सोलन अगर आज पिछड़ा हुआ है क्योंकि भाजपा का यहां पर अपना विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सोलन विधानसभा से भाजपा का विधायक हो, इसके लिए सभी को कार्य करना होगा.

वीडियो.

मंत्री पठानिया ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा जिस तरह से कार्य किया गया है उसी की बदौलत आज प्रदेश में कोरोना की स्थिति ठीक हो पाई है. उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में जहां कांग्रेस को सरकार का समर्थन करना चाहिए था, लेकिन इस दौर में भी विपक्ष द्वारा लगातार बयानबाजी की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कुछ नेता कोरोना महामारी को लेकर ऐसी बयानबाजी करते थे जैसे कोरोना महामारी उनके बुजुर्गों के समय से रही हो और वे लोग इससे निपटते आये हो.

मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश की जयराम सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कार्य किया है, उसी की बदौलत आज कोरोना की स्थिति देश और प्रदेश में ठीक हो चुकी है. वहींं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग कोरोना नियमों का पालन करते रहे ताकि हिमाचल प्रदेश कोरोना मामलों से मुक्त हो सके.

ये भी पढे़ं- श्रम कानूनों की बहाली के लिए सड़कों पर उतरे मजदूर, कहा- मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन

ये भी पढ़ें- सीएम ने की स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत, ये होंगे कार्यक्रम

सोलन: एक दिवसीय दौरे पर सोलन पहुंचे वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जाने का हम सबको अफसोस है, लेकिन वीरभद्र सिंह के बाद विधानसभा में भी अब कांग्रेस नेतृत्वहीन, दिशाहीन, हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब जो कांग्रेस के 20-21 विधायक हैं, उनकी ऐसी बुरी हालत है कि अगर धाम में कहीं साथ बैठ जाएं तो एक दूसरे को जहर न दे दें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह इतनी बढ़ चुकी है कि एक साथ बैठकर खाना भी नहीं खा सकते हैं.

मंत्री राकेश पठानिया ने जनसभा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर शिकायतों का पिटारा खुला है तो वह इसलिए क्योंकि सोलन वालों के पास अपना विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि सोलन अगर आज पिछड़ा हुआ है क्योंकि भाजपा का यहां पर अपना विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सोलन विधानसभा से भाजपा का विधायक हो, इसके लिए सभी को कार्य करना होगा.

वीडियो.

मंत्री पठानिया ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा जिस तरह से कार्य किया गया है उसी की बदौलत आज प्रदेश में कोरोना की स्थिति ठीक हो पाई है. उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में जहां कांग्रेस को सरकार का समर्थन करना चाहिए था, लेकिन इस दौर में भी विपक्ष द्वारा लगातार बयानबाजी की गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से कुछ नेता कोरोना महामारी को लेकर ऐसी बयानबाजी करते थे जैसे कोरोना महामारी उनके बुजुर्गों के समय से रही हो और वे लोग इससे निपटते आये हो.

मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश की जयराम सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कार्य किया है, उसी की बदौलत आज कोरोना की स्थिति देश और प्रदेश में ठीक हो चुकी है. वहींं, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लोग कोरोना नियमों का पालन करते रहे ताकि हिमाचल प्रदेश कोरोना मामलों से मुक्त हो सके.

ये भी पढे़ं- श्रम कानूनों की बहाली के लिए सड़कों पर उतरे मजदूर, कहा- मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन

ये भी पढ़ें- सीएम ने की स्वच्छ हिमाचल-स्वस्थ हिमाचल अभियान की शुरुआत, ये होंगे कार्यक्रम

Last Updated : Aug 9, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.