ETV Bharat / state

रविवार को सोलन में आग का तांडव, पावर हाउस के साथ जंगल में लगी आग, कंडाघाट में गौशाला हुई राख - हिमाचल प्रदेश न्यूज

आगजनी की समस्या सोलन में भी शुरू हो चुकी है. रविवार को सोलन के सपरून स्थित पावर हॉउस के समीप आग लगने से डर का माहौल बन गया है. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी. टीम द्वारा आग भी काबू पा लिया गया. बता दें कि पावर हाऊस के साथ काफी घर भी थे,जिससे घरों में आग लगने का खतरा भी बना हुआ था लेकिन अग्निशम विभाग ने स्थानिय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया.

Fire incident in Solan, सोलन में आग लगने की घटना
फोटो.
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 6:29 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में गर्मी आते ही आगजनी जैसी समस्याएं भी सामने आ जाती हैं. जंगल में लगने वाली आग कई बार लोगों के घरों तक भी पहुंच जाती हैं. वहीं, आगजनी की समस्या सोलन में भी शुरू हो चुकी है.

रविवार को सोलन के सपरून स्थित पावर हॉउस के समीप आग लगने से डर का माहौल बन गया है. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी. टीम द्वारा आग भी काबू पा लिया गया. बता दें कि पावर हाऊस के साथ काफी घर भी थे,जिससे घरों में आग लगने का खतरा भी बना हुआ था लेकिन अग्निशम विभाग ने स्थानिय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया.

Fire incident in Solan, सोलन में आग लगने की घटना
फोटो.

गौशाला में अचानक लगी आग

वहीं, दूसरी ओर जिला के कंडाघाट उपमंडल में ग्राम पंचायत कवारग के कोट गांव में एक गौशाला में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरी गौशाला राख में तबदील हो गई. यदि गांव के लोग समय रहते इस गौशाला में बंद चार पशुओं को बाहर न निकलते तो ये पशु भी आग की भेंट चढ़ सकते थे. इसमें जानी नुकसान तो नहीं हुआ मगर गौशाला के बाहर रखा घास व पानी की टैंकी भी इसकी चपेट में आ गई.

लोगों ने गौशाला के अंदर पशुओं को बाहर निकला

यह हादसा रविवार सुबह करीब दस बजे हुआ जैसे ही गांव के लोगों ने गौशाला के अंदर से धुआं निकलते हुए देखा वैसे ही गांव के लोग आग बुझाने के लिए गौशाला की तरफ भागे. सबसे पहले लोगों ने गौशाला के अंदर पशुओं को बाहर निकला. वहीं, एसडी एम कंडाघाट डॉ. विकास सूद ने कहा इस मे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है व मौके पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष

सोलन: हिमाचल प्रदेश में गर्मी आते ही आगजनी जैसी समस्याएं भी सामने आ जाती हैं. जंगल में लगने वाली आग कई बार लोगों के घरों तक भी पहुंच जाती हैं. वहीं, आगजनी की समस्या सोलन में भी शुरू हो चुकी है.

रविवार को सोलन के सपरून स्थित पावर हॉउस के समीप आग लगने से डर का माहौल बन गया है. लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी. टीम द्वारा आग भी काबू पा लिया गया. बता दें कि पावर हाऊस के साथ काफी घर भी थे,जिससे घरों में आग लगने का खतरा भी बना हुआ था लेकिन अग्निशम विभाग ने स्थानिय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया.

Fire incident in Solan, सोलन में आग लगने की घटना
फोटो.

गौशाला में अचानक लगी आग

वहीं, दूसरी ओर जिला के कंडाघाट उपमंडल में ग्राम पंचायत कवारग के कोट गांव में एक गौशाला में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरी गौशाला राख में तबदील हो गई. यदि गांव के लोग समय रहते इस गौशाला में बंद चार पशुओं को बाहर न निकलते तो ये पशु भी आग की भेंट चढ़ सकते थे. इसमें जानी नुकसान तो नहीं हुआ मगर गौशाला के बाहर रखा घास व पानी की टैंकी भी इसकी चपेट में आ गई.

लोगों ने गौशाला के अंदर पशुओं को बाहर निकला

यह हादसा रविवार सुबह करीब दस बजे हुआ जैसे ही गांव के लोगों ने गौशाला के अंदर से धुआं निकलते हुए देखा वैसे ही गांव के लोग आग बुझाने के लिए गौशाला की तरफ भागे. सबसे पहले लोगों ने गौशाला के अंदर पशुओं को बाहर निकला. वहीं, एसडी एम कंडाघाट डॉ. विकास सूद ने कहा इस मे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है व मौके पर नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सतपाल सत्ती ने माना ऊना में बढ़ी आपराधिक गतिविधियां, कहा- ऐसी घटनाओं पर राजनीति न करे विपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.