बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड्ड बैरियर के समीप सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी झुग्गियों में लगभग 6:30 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जिससे वहां पर प्रवासी मजदूरों की बनी 300 झुग्गियों में से लगभग 20 झुगियां जलकर राख हो गई.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग नालागढ़ वह बद्दी को दी गाड़ियां मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने आग पर आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. आगजनी के कारण झुग्गियों में रखा हुआ खाने पीने का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया.
गनीमत यह रही कि आगजनी घटना से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. मामले की जानकारी देते हुए दमकल अधिकारी नालागढ़ राजेंद्र सेन ने बताया कि 6:30 बजे के करीब उनको आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही नालागढ़ और बद्दी से 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और अभी नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है. फिलहाल आग लगने के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है.