बद्दीः सोलन जिले के बद्दी क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन बनाने वाले पनेशिया बॉयोटेक कंपनी के सर्विस एरिया में सुबह साढ़े 11 बजे आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया.
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
आग लगते ही कंपनी ने अपना फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की. आग को फैलता देख कंपनी के संचालकों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना मिलते ही फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर के नेतृत्व में दो वाहनों के साथ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने पानी और फॉम की मदद से आग पर काबू पा लिया. दोपहर बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया.
जलने से बचाई पांच करोड़ रुपये की संपत्ति
आग लगने से एयर हैंडलिंग यूनिट की मशीनरी जल गई. फायर ऑफिसर कुलदीप ठाकुर ने बताया कि आग से पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड ने समय पर आग को बुझा दिया और पांच करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया. आग को फैलता देख वर्धमान फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया था.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन से ऊना लौटा एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप