ETV Bharat / state

बद्दी में गत्ता फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

बद्दी के किश्रपुरा में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनरी पूरी तरह से जल गई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 9:35 PM IST

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास किश्रपुरा में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनरी पूरी तरह से जल गई.

उद्योग में फायर सेफ्टी न होने के चलते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया. फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे आग लगी. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के गोदाम में वैल्डिंग का काम चल रहा था, जहां से एक चिंगारी उठी और स्टोर में रखे तैयार माल पर गिर गई, जिस वजह से आग लगी.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में घटना के वक्त 70 से अधिक कामगार काम कर रहे थे. एकाएक लगी आग से फैक्ट्री में हड़बड़ी मच गई और कामगारों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास किश्रपुरा में गत्ता फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और मशीनरी पूरी तरह से जल गई.

उद्योग में फायर सेफ्टी न होने के चलते आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया. फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े चार बजे आग लगी. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के गोदाम में वैल्डिंग का काम चल रहा था, जहां से एक चिंगारी उठी और स्टोर में रखे तैयार माल पर गिर गई, जिस वजह से आग लगी.

वीडियो.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में घटना के वक्त 70 से अधिक कामगार काम कर रहे थे. एकाएक लगी आग से फैक्ट्री में हड़बड़ी मच गई और कामगारों ने समय रहते भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है.

Intro:
नालागढ़ के किश्रपुरा में गत्ता उद्योग में लगी आग , करोड़ों का नुकसान
उद्योग का शैड़, मशीनरी , तैयार व कच्चा माल पूरी तरह राख

Body:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के पास किश्रपुरा में गत्ता उद्योग पिंट एन पैक में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया व आग के चलते उद्योग का शैड़, तैयार व कच्चा माल , मशीनरी पूरी तरह से जल गई। आग इतनी भयंकर रूप से लगी कि आग बुझाने के लिए नालागढ़ व बद्दी से पानी की गाडिय़ां लानी पड़ी आग पर अभी तक काबू पूरी तरह नहीं पाया गया है और उद्योग में फायर सेफ्टी ना होने के चलते कम से कम 300 मीटर दूर उद्योग से मदद लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर अधिकारी बद्दी देवेंद्र झोटा व लीडिंग फायरमैन नालागढ़ कर्मचंद ने बताया कि वीरवार दोपहर करीबन साढ़े चार बजे उन्हें आग की सूचना मिली व सूचना मिलते ही तुरंत पानी की गाडिय़ां उक्त उद्योग के लिए रबाना कर दी गई। उन्हेंाने बताया कि गोदाम के शैड के ऊपर वैल्डिंग का काम चल रहा था व बैल्डिंग की एक चिंगारी उद्योग के स्टोर में गिर गई जिससे सटोर में पड़ी रीलों ने आग पकड़ ली। जिस समय उद्योग में आग लगी तो यहां 70 से ज्यादा कामगार काम कर रहे थे। एकाएक लगी आग से उद्योग में हड़बड़ी मच गई व कामगारों ने भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि आग के चलते उद्योग का शैड़, मशीनरी , तैयार व कच्चा माल पूरी तरह से राख हो गया व प्रारंभिक जांच में नुकसान करोड़ों में है।
साथ लगते उद्योगों से पानी मिल रहा है जाता तो बच सकता था उद्योग
किश्रपुरा में जहंा आग की घटना हुई वहां साथ लगते किसी भी उद्योग में पानी की व्यवस्था नहीं थी व अग्रिशमन अधिकारियेां को काफी दूर से एक उद्योग से पानी लाना पड़ रहा था । जिसके चलते उद्योग में आग बुझाने में काफी समय लग ।
Conclusion:BYTE : DEVINDER SINGH ( FIRE OFFICER )
BYTE : EYEWINETS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.