सोलन: कालका-शिमला हाइवे पर कंडाघाट में फाॅल्कन क्रैस्ट होटल के समीप मजदूरों के शेड में भयंकर आग लग गई. ये शेड फोरलेन निर्माण में लगी कंपनी के मजदूरों का है. प्रारंभिक सूचना के मुताबिक फोरलेन के निर्माण में जुटी एरिफ कंपनी के जेनरेटर में आग लगने से जबरदस्त धुएं का गुब्बार आसमान में नजर आया. इसके बाद आग शेड में फैल गई.
आग लगने से हजारों का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. जिस समय लेबर कंटेनर में आग लगी, उस समय सभी मजदूर काम पर जा चुके थे. कंटेनर में लगी आग को बुझाने के लिए सोलन से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
आग पर करीब आधा घंटे में काबू पा लिया था. कंटेनर के अंदर गैस सिलेंडर व अन्य सामान भी मौजूद था, लेकिन आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें: आनी में आग लगने से दो मंजिला मकान जलकर राख, 4 मवेशी जिंदा जले