ETV Bharat / state

ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल, करीब आधे घंटे तक थमे रहे हिमालयन क्वीन के पहिए - हिमालयन क्वीन ट्रेन न्यूज

हिमालयन क्वीन ट्रेन नंबर (04516) जैसे ही बाईपास से गुजर रही थी टनल से निकलते ही मोड़ के पास रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गई. वहीं, रेल प्रशासन द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 108 की मदद से इलाज के लिए लाया गया है.

Elderly injured due to train collision in solan, सोलन में ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल
फोटो.
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 9:58 PM IST

सोलन: कालका शिमला ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. ये ट्रेन शिमला से कालका जा रही थी. हिमालयन क्वीन ट्रेन नंबर (04516) जैसे ही बाईपास से गुजर रही थी टनल से निकलते ही मोड़ के पास रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गई.

गनीमत यह रही कि बुजुर्ग को ज्यादा चोट नहीं आई है. हालांकि बुजुर्ग के सर में चोट के निशान देखे जा रहे हैं जिस पर ट्रेन चालकों द्वारा फर्स्ट एड करके पट्टी कर दी गई है. वहीं, रेल प्रशासन द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 108 की मदद से इलाज के लिए लाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बुजुर्ग को सर में चोट आई है

वहीं, हिमालयन क्वीन ट्रेन के लोको पायलट अजय कुमार का कहना है कि ट्रेन सोलन स्टेशन से निकल रही थी तो बाईपास के नजदीक एक बुजुर्ग को इससे टक्कर लग गई जिस कारण बुजुर्ग को सर में चोट आई हैं. इसे प्राथमिक उपचार के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया गया है.

Elderly injured due to train collision in solan, सोलन में ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल
फोटो.

ट्रेन के पहिए करीब आधे घंटे तक थम गए

बता दें कि हिमालयन क्वीन ट्रेन 1 बजकर 20 मिनट के आसपास सोलन स्टेशन पर पहुंचती है. जैसे ही यह बाईपास के पास पहुंची वहां पर रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गई जिस कारण ट्रेन के पहिए करीब आधे घंटे तक थम गए. वहीं, ट्रेन आधा घंटा देरी होने के बाद अब अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव: नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही तीसरी सांस्कृतिक संध्या

सोलन: कालका शिमला ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. ये ट्रेन शिमला से कालका जा रही थी. हिमालयन क्वीन ट्रेन नंबर (04516) जैसे ही बाईपास से गुजर रही थी टनल से निकलते ही मोड़ के पास रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गई.

गनीमत यह रही कि बुजुर्ग को ज्यादा चोट नहीं आई है. हालांकि बुजुर्ग के सर में चोट के निशान देखे जा रहे हैं जिस पर ट्रेन चालकों द्वारा फर्स्ट एड करके पट्टी कर दी गई है. वहीं, रेल प्रशासन द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 108 की मदद से इलाज के लिए लाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

बुजुर्ग को सर में चोट आई है

वहीं, हिमालयन क्वीन ट्रेन के लोको पायलट अजय कुमार का कहना है कि ट्रेन सोलन स्टेशन से निकल रही थी तो बाईपास के नजदीक एक बुजुर्ग को इससे टक्कर लग गई जिस कारण बुजुर्ग को सर में चोट आई हैं. इसे प्राथमिक उपचार के लिए सोलन अस्पताल भेज दिया गया है.

Elderly injured due to train collision in solan, सोलन में ट्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल
फोटो.

ट्रेन के पहिए करीब आधे घंटे तक थम गए

बता दें कि हिमालयन क्वीन ट्रेन 1 बजकर 20 मिनट के आसपास सोलन स्टेशन पर पहुंचती है. जैसे ही यह बाईपास के पास पहुंची वहां पर रेलवे ट्रैक के साथ चल रहे बुजुर्ग व्यक्ति से टकरा गई जिस कारण ट्रेन के पहिए करीब आधे घंटे तक थम गए. वहीं, ट्रेन आधा घंटा देरी होने के बाद अब अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- मंडी महाशिवरात्रि महोत्सव: नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम रही तीसरी सांस्कृतिक संध्या

Last Updated : Mar 15, 2021, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.