सोलन: प्रदेश सरकार जहां 27 दिसम्बर को अपने कार्यकाल के 2 साल पर जश्न मनाने की तैयारी कर रही है वहीं, प्रदेश कांग्रेस भाजपा के जश्न को धिक्कार दिवस के रूप में मनाने की तैयारी में है, वहीं प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस के बयानों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में है कहां.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कुलदीप राठौर के अलावा हिमाचल कांग्रेस के संगठन में कोई भी आदमी नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि कोई अगर टिप्पणी करता है तो अपने स्तर पर कर रहा है. जिस तरह के नेता हाल ही में हिमाचल कांग्रेस में है अगर वो ना होते तो कांग्रेस अपनी साख बचा पाती, उन्होंने कहा कि देश की समस्त जनता ने कांग्रेस को धिक्कारा है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिस तरह से कार्य कर रहे हैं, उन्होंने अपनी 127 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी को खत्म करके रख दिया है. उन्होंने कहा कि ना तो विपक्ष के पास विधानसभा में कोई प्रश्न करने के लिए है और ना ही वह प्रश्न उठा पा रहे हैं. हिमाचल में विपक्ष गायब हो चुका है. बता दें कि प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल में 2 साल पूरा होने पर शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में कार्यक्रम करने वाली है, वहीं इस दिन को ही प्रदेश कांग्रेस धिक्कार दिवस के रूप में मनाने की तैयारियों में है.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: इस दिन से आयोजित हो रही है आर्मी की भर्ती, ये डॉक्यूमेंटस होंगे जरूरी