ETV Bharat / state

मंत्री सैजल की लोगों से अपील: कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाएं मोबाइल SMS का फॉर्मूला

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मास्क वितरित करने के बाद कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत व चर्चा की. इस अवसर पर कहा कि हम सभी को एसएमएस यानि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर को जीवन में दीर्घकाल के लिए अपनाना होगा.

modern form of SMS
डॉ राजीव सैजल ने सेलन विधानसभा में मास्क वितरित किए.
author img

By

Published : May 22, 2020, 8:36 AM IST

Updated : May 24, 2020, 2:30 PM IST

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मोबाइल के युग में कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए हम सभी को एसएमएस का सूत्र न केवल याद रखना होगा, बल्कि इसे जीवन में अपनाना भी होगा.

डॉ. सैजल ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मास्क वितरित करने के बाद कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत व चर्चा की. उन्होंने क्षेत्र की ग्राम पंचायत शामती, कोठों, सन्होल, ओच्छघाट, नौणी, शमरोड और सेरबनेड़ा में 1400 मास्क वितरित किए व कोराना योद्धाओं को सम्मानित किया.

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को एस मतलब सोशल डिस्टेंसिंग, एम मतलब मास्क और एस मतलब सेनिटाइजर को जीवन में दीर्घकाल के लिए अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर हम जहां कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकते हैं, वहीं मास्क वायरस के खिलाफ सुरक्षा चक्र का काम करता है. उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर व साबुन से नियमित हाथ धोने से न केवल हम अपने आप को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि अपने संपर्क में आने वाले अन्य लोगों से अपनी व उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाते हैं.

मंत्री ने कहा कि हम सभी को भविष्य में सावधानी के साथ जीवनयापन करना सीखना होगा. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार और प्रशासन के साथ समन्वय रखें व विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही कोविड-19 पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

डॉ. सैजल ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाने का एक उद्देश्य यह भी है कि लोगों को घर पर ही सूती कपड़े से मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने आग्रह किया कि सभी स्तरों पर महिला शक्ति न केवल अपने परिजनों के लिए मास्क बनाएं, बल्कि कुछ संख्या में अन्य लोगों को भी बांटें. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने व्यापक स्तर पर मास्क तैयार करने के लिए और पूरी निष्ठा के साथ अलग-अलग काम पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने संकट काल में विभिन्न आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने और अपने काम से लोगों को राहत पहुंचाने एवं सफाई कर्मियों सहित अन्य सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने सभी स्थानों पर जन समस्याएं सुनीं और लोगों को विश्वास दिलाया कि चरणबद्ध आधार पर इनका निराकरण किया जाएगा.

सोलन: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मोबाइल के युग में कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए हम सभी को एसएमएस का सूत्र न केवल याद रखना होगा, बल्कि इसे जीवन में अपनाना भी होगा.

डॉ. सैजल ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मास्क वितरित करने के बाद कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत व चर्चा की. उन्होंने क्षेत्र की ग्राम पंचायत शामती, कोठों, सन्होल, ओच्छघाट, नौणी, शमरोड और सेरबनेड़ा में 1400 मास्क वितरित किए व कोराना योद्धाओं को सम्मानित किया.

डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी को एस मतलब सोशल डिस्टेंसिंग, एम मतलब मास्क और एस मतलब सेनिटाइजर को जीवन में दीर्घकाल के लिए अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर हम जहां कोरोना वायरस संक्रमण से बच सकते हैं, वहीं मास्क वायरस के खिलाफ सुरक्षा चक्र का काम करता है. उन्होंने कहा कि सेनिटाइजर व साबुन से नियमित हाथ धोने से न केवल हम अपने आप को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि अपने संपर्क में आने वाले अन्य लोगों से अपनी व उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित बनाते हैं.

मंत्री ने कहा कि हम सभी को भविष्य में सावधानी के साथ जीवनयापन करना सीखना होगा. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोराना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार और प्रशासन के साथ समन्वय रखें व विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर ही कोविड-19 पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

डॉ. सैजल ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाने का एक उद्देश्य यह भी है कि लोगों को घर पर ही सूती कपड़े से मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने आग्रह किया कि सभी स्तरों पर महिला शक्ति न केवल अपने परिजनों के लिए मास्क बनाएं, बल्कि कुछ संख्या में अन्य लोगों को भी बांटें. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने व्यापक स्तर पर मास्क तैयार करने के लिए और पूरी निष्ठा के साथ अलग-अलग काम पूरा करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने संकट काल में विभिन्न आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाए रखने और अपने काम से लोगों को राहत पहुंचाने एवं सफाई कर्मियों सहित अन्य सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने सभी स्थानों पर जन समस्याएं सुनीं और लोगों को विश्वास दिलाया कि चरणबद्ध आधार पर इनका निराकरण किया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.