सोलन: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कोरोना की आपदा में प्रदेश सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिमाचल पड़ोसी राज्य पंजाब व हरियाणा की तुलना में सबसे पहले उद्योग चलाने में कामयाब हुआ है. फार्मा उद्योगों में दवा का उत्पादन लगातार हो रहा है. यही कारण है कि लॉकडाउन में देश में दवा का संकट पैदा नहीं हुआ.
बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए आर्थिक पैकेज का हिमाचल को भी बहुत लाभ मिलेगा. एमएसएमई के लिए किए गए 3 लाख करोड़ रुपए के प्रावधान से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उद्यमी बनने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि बैंकों को लोन देना ही होगा.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि इससे देश में करीब 4.80 लाख नए उद्योग स्थापित होंगे. इतने अधिक उद्योग स्थापित होने से रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि बंद हो चुके लघु उद्योगों को नए सिरे शुरू करने के लिए भी 20,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के चलते फूल उत्पादकों व किसानों को नुकसान हुआ है. सरकार उनको भी राहत प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित लोगों एवं उद्योगों के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज की मंगलवार को घोषणा की. आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए पीएम ने कहा था कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज 'आत्मनिर्भर भारत अभियान' को नई गति देगा.