सोलन: दिल्ली से सामान लेकर शिमला आ रहे युवक की सफर के दौरान सिर में चोट लग गई. उसे आईजीएमसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. युवक की उम्र 19 साल थी. जानकारी के मुताबिक युवक ने सलोगड़ा में एक ढाबे में खाना भी खाया था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक युवक की कोरोना की जांच की गई. जांच रिपोर्ट में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली. उसके बाद सावधानी के तौर पर ढाबे को सील किया गया.
4 लोगों को किया क्वारंटाइन
पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई. उस दौरान पता चला कि मृतक ने सफर के दौरान सलोगड़ा में सड़क किनारे एक ढाबे पर खाना खाया था.
जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन ढाबे को सील कर दिया है. साथ ही 4 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. पुलिस के अनुसार दिल्ली के जिस ट्रक चालक की शिमला में मौत हुई.
दरअसल रविवार को दिल्ली के जिस युवक की शिमला में हादसे में मौत हुई उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सदर थाना प्रभारी धर्म सेन नेगी ने बताया कि इसकी सूचना रविवार को ही शिमला से मिली थी. सलोगड़ा स्थित ढाबे में पहुंचकर सावधानी के तौर पर ढाबे को सील किया गया. ढाबा संचालक सहित चार लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है.
एएसपी शिव कुमार शर्मा ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिलने के बाद ढाबे को सील कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : सोलन के अर्पित बने सेना में लेफ्टिनेंट, पिता बोले- मेरा सपना हुआ साकार