ETV Bharat / state

बर्फबारी से पहले DC ने की बैठक, जरूरी सेवाओं को जल्द बहाल करने के दिए निर्देश

बर्फवाली वाली क्षेत्रों में जरूरी सेवाएं प्रभावित ना हो इसके लिए सोलन जिला के उपायुक्त केसी चमन ने बैठक की. इस दौरान केसी चमन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्दी के मौसम में जिले में विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारु रखी जाएं.

snow affected areas of solan district
उपायुक्त केसी चमन ने बैठक की.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 8:46 AM IST

सोलन : जिला में बर्फबारी को लेकर उपायुक्त सोलन केसी चमन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्दी के मौसम में जिले में विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारु रखी जाएं. इसी संबंध में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं को सुचारु रखा जाए.

बर्फबारी में चायल जैसे क्षेत्रों में बाधित न हो सपंर्क मार्ग

सोलन के डीसी केसी चमन ने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सुनिश्चित बनाना होगा कि आवश्यक सेवाओं की कार्यप्रणाली में कोई व्यवधान न आए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सोलन के चायल सहित बर्फबारी वाले कुछ अन्य क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों और संपर्क मार्गों को बंद होने पर तुरंत बहाल किया जाए. उन्होंने प्रदेश विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए कि शीत ऋतु के चलते पूरे जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति का प्रयास किया जाए. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के समय में विभिन्न स्थानों पर स्थापित उनके शिकायत कक्षों से लोगों को सही जानकारी दी जाए.

बैठक में शामिल अधिकारी.
बैठक में शामिल अधिकारी.

स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का भंडारण जरूरी

इस दौरान उपायुक्त केसी चमन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का भंडारण किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला आपात संचालन केंद्र सोलन में किसी भी आपात स्थिति की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1077 है. चायल में ऐसे मार्गों को चिह्नित करें जहां सड़कों को लगातार नुकसान पहुंचता है. ऐसे मार्गों को शीघ्र ठीक करने में सहायता मिलेगी.

पुलिस विभाग को निर्देश

डीसी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि आपात स्थिति के लिए विभाग डीजल इत्यादि का भंडारण करें ताकि कम से कम 36 घंटे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके. पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित जिले के अन्य अस्पतालों को जाने वाले मार्गों पर यातायात सुचारु रहे और पार्किंग के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर वाहन खड़े न होने दिए जाएं. कोविड-19 महामारी के लिए अपनी तैयारियां सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूर्ण तैयारी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल टेकओवर करेगी सरकार: मंत्री महेंद्र सिंह

सोलन : जिला में बर्फबारी को लेकर उपायुक्त सोलन केसी चमन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सर्दी के मौसम में जिले में विभिन्न व्यवस्थाएं सुचारु रखी जाएं. इसी संबंध में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य जैसी सेवाओं को सुचारु रखा जाए.

बर्फबारी में चायल जैसे क्षेत्रों में बाधित न हो सपंर्क मार्ग

सोलन के डीसी केसी चमन ने कहा कि सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को सुनिश्चित बनाना होगा कि आवश्यक सेवाओं की कार्यप्रणाली में कोई व्यवधान न आए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सोलन के चायल सहित बर्फबारी वाले कुछ अन्य क्षेत्रों में विभिन्न सड़कों और संपर्क मार्गों को बंद होने पर तुरंत बहाल किया जाए. उन्होंने प्रदेश विद्युत बोर्ड को निर्देश दिए कि शीत ऋतु के चलते पूरे जिले में निर्बाध विद्युत आपूर्ति का प्रयास किया जाए. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के समय में विभिन्न स्थानों पर स्थापित उनके शिकायत कक्षों से लोगों को सही जानकारी दी जाए.

बैठक में शामिल अधिकारी.
बैठक में शामिल अधिकारी.

स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का भंडारण जरूरी

इस दौरान उपायुक्त केसी चमन ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अस्पतालों में आवश्यक दवाओं का भंडारण किया जाए. उन्होंने कहा कि जिला आपात संचालन केंद्र सोलन में किसी भी आपात स्थिति की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1077 है. चायल में ऐसे मार्गों को चिह्नित करें जहां सड़कों को लगातार नुकसान पहुंचता है. ऐसे मार्गों को शीघ्र ठीक करने में सहायता मिलेगी.

पुलिस विभाग को निर्देश

डीसी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि आपात स्थिति के लिए विभाग डीजल इत्यादि का भंडारण करें ताकि कम से कम 36 घंटे तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सके. पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन सहित जिले के अन्य अस्पतालों को जाने वाले मार्गों पर यातायात सुचारु रहे और पार्किंग के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान पर वाहन खड़े न होने दिए जाएं. कोविड-19 महामारी के लिए अपनी तैयारियां सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूर्ण तैयारी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल टेकओवर करेगी सरकार: मंत्री महेंद्र सिंह

Last Updated : Nov 26, 2020, 8:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.