सोलन: कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. इसके चलते प्रदेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया है, जिससे बाहर से कोई व्यक्ति हिमाचल प्रदेश में प्रवेश न कर सके.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन फिर भी प्रशासन इससे बचने के लिए लगातार एहतियात बरत रहा है. इसके चलते जिला प्रशासन सोलन ने पंचायत स्तर पर पंचायत समितियों से बीते 1 से 2 महीने में बाहरी राज्य और जिलों से आए लोगों पर नजर बनाए रखने और 14 दिन तक घरों में ही क्वारंंटाइन में रखने का आग्रह किया है.
लोगों को जागरूक करने में पंचायत समितियों का अहम रोल
डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि पंचायत समिति लगातार कोरोना वायरस से निपटने के लिए गांव-गांव में लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाहर से आए स्थानीय निवासियों एवं अन्य के संबंध में सजग है. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत प्रधानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को उपलब्ध करवाएं और इन्हें 14 दिन के लिए क्वारेनटाईन में रखना सुनिश्चित करें.
कर्फ्यू का पालन कर सोशल डिस्टेंस को लोग दे प्राथमिकता
वहीं, उपायुक्त सोलन केसी चमन ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कर्फ्यू ढील के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आवश्यक वस्तुएं लेने के लिए पैदल ही जाएं. उन्होंने कहा कि अभी भी लोग इस बात को सीरियस नहीं ले रहे हैं. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस समय में वाहन का प्रयोग न करें. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से आग्रह किया कि जिला में अपने-अपने स्थान पर बने रहें और पलायन न करें. जिला प्रशासन उन्हें आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू: राजीव बिंदल ने किया काला अंब का दौरा, स्थिति का लिया जायजा