सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार बढ़ रहे कोरोना मामलों को रोकने के लिए बंदिशें भी लगा रही है. बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच प्रदेश में इन दिनों शादियों का सीजन भी चल रहा है.
शादियों के सीजन के चलते कोरोना के मामले बढ़ने का डर भी प्रदेश सरकार को सताने लगा है, क्योंकि शादियों में लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिला सोलन की अगर बात की जाए तो जिला में 30 अप्रैल तक करीब 950 शादियों की परमिशन जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.
शादियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
जिला में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले और शादियों के सीजन पर चिंता जाहिर करते हुए डीसी सोलन ने कहा कि शादियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ चुका है. उन्होंने कहा कि लोग शादियों में नियमों का पालन करें इसके लिए उनसे परमिशन देते समय अपील भी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कुछ एक शादियों में लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे थे वहां पर प्रशासन द्वारा चालान भी काटे जा रहे हैं जिसके लिए फ्लाइंग स्कॉर्ट टीमें भी तैयार की गई है. डीसी ने कहा कि जहां लोग शादियों में संख्या से ज्यादा पाए जाते हैं और या फिर बिना मास्क के पाए जाते हैं तो उनका चालान भी किया जा रहा है.
30 अप्रैल तक करीब 950 शादियों की परमिशन
उन्होंने कहा कि सोलन जिला में 30 अप्रैल तक करीब 950 शादियों की परमिशन दी गई है, लेकिन चिंता का विषय यह भी है कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है. डीसी ने कहा कि अब जिन शादियों में नियमों का पालन नहीं किया जाएगा वहां पर प्रशासन उनकी पावर सप्लाई कट कर देगी. डीसी सोलन केसी चमन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे लोग नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना का संक्रमण कम हो सके.
ये भी पढ़ें- कोटखाई में आग से 6 घर जलकर राख, जिंदा जली महिला...8 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग