सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोलन जिला में भी बढ़ते कोविड-19 संक्रमित मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने अब फिलहाल बाहरी राज्यों से सोलन में अपने घर आने वालों के लिए लोगों के लिए अब एंट्री बंद कर दी है.
अब सोलन में प्रवेश के लिए ई एंट्री पास केवल परिवार में किसी मृत्यु, आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों और व्यक्ति की मौजूदा स्थिति जिसमें उसका घर आना आवश्यक है, तभी सोलन में आने की ऑनलाइन अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा जो भी व्यक्ति सोलन के बॉर्डर पर पहुंचता है. उसको अब इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.
एचपी ई-एंट्री पास पर रोक
डीसी सोलन केसी चमन ने बताया कि कोविड-19 के जिला में बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एचपी ई-एंट्री पास पर रोक लगा दी गई है. अब केवल व्यक्ति को आवश्यक परिस्थितियों पर ही प्रदेश में आने की अनुमति दी जाएगी.
बता दें कि जिला सोलन में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिला में अब कोरोना का आंकड़ा 84 पहुंच चुका है, जिसमें से 50 एक्टिव मामले हैं और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.
बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोगों पर प्रशासन की कड़ी नजर
स्वास्थ्य विभाग भी लगातार बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोगों पर निगरानी रखे हुए हैं. जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग आए दिन सुध ले रहा है.
जिला प्रशासन समय-समय पर जिला में कड़ी कार्रवाई कर रहा है. बीते दिनों कोरोना संक्रमित के संपर्क में जो भी लोग आए थे, उनमें से दो दर्जन पुलिस कर्मी भी होम क्वारंटाइन किए गए हैं, साथ ही साथ जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सायरी और रामशहर पुलिस चौकियों को भी सील कर दिया है.
इसके अलावा सोलन शहर में जो कोरोना संक्रमित लोग पाए गए हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर जिला में करीब 11 दुकानों को भी सील किया गया है. डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार कोरोना से निपटने के लिए ठोस कदम उठा रहा है.
पढ़ें: 28-29 जून को खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट, प्रशासन ने जारी की ये चेतावनी