सोलन : लॉकडाउन 3.0 में कर्फ्यू में दी गई ढील के दौरान शहर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिला में सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है. सोमवार सुबह 10:00 बजे से ही लोगों ने दुकानों का रुख करना शुरू कर दिया और 11 बजे तक शहर के बाजार सहित माल रोड लोगों और वाहनों से भर गए, इसके चलते कई क्षेत्रों में सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखी.
जिला प्रशासन ने सोमवार से कारोबारियों सहित अन्य लोगों को राहत प्रदान की है. जिला में सैलून, होटल को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि कुछ लोग प्रशासन की इस छुट से कोरोना के प्रति कुछ ज्यादा ही निश्चिंत दिखे. बाजार में अधिकतर लोग मास्क पहनकर आए हुए थे, लेकिन कुछ सब्जी सहित अन्य कारोबारी बिना दस्ताने और मास्क को गले में टांगकर सामान बेचते नजर आए.
वहीं, जिला प्रशासन ने लोगों को खरीददारी के लिए एक घंटे का समय भी बढ़ाया है. माल रोड, चंबाघाट, कोटलानाला, बाई पास सहित अन्य बाजारों में तीन बजे तक लोगों की भीड़ उमड़ी रही. सब्जियों, राशन सहित स्टेशनरी की दुकानों के आगे भीड़ देखी गई. खरीददारी के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों को दरकिनार किया जा रहा है. हालांकि पुलिस प्रशासन लोगों की भीड़ को काबू करने के पूरे प्रयास कर रहा है, लेकिन लोगों की भारी भीड़ के चलते पुलिस कर्मियों को भी नियमों का पालन करवाने में मुश्किले पेश आ रही है.