सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज पूरे प्रदेश में मतदान किया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर दिव्यांग, बुजुर्गों और थर्ड जेंडर को बेहतर सुविधाएं इस बार प्रदान करवाई गई. वहीं, मतदान केंद्र पर आने वाले लोग बेहतर तरीके से मतदान कर सकें और उनके बच्चे भी सुरक्षित रहें इसके लिए इस बार मतदान केंद्र पर क्रेच फैसिलिटी भी दी गई है. (himachal election 2022 voting) (Creche facility in polling booth solan)
क्रेच में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है. जिसमें बच्चों के खेलने के लिए खिलौने व खाने-पीने की सुविधा भी दी गई. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीनाक्षी ने बताया की विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान पहली बार इस तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है. अभी तक उनके पास 4 बच्चे आ चुके हैं जिनकी वह देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रेच फैसिलिटी के तहत यहां पर बच्चों के खेलने के लिए और खाने पीने की चीजें रखी गई हैं, ताकि जब तक उनके माता-पिता मतदान करें वे लोग सुरक्षित रहें और खेल सकें.
ये भी पढ़ें: कड़कड़ाती ठंड में दुनिया के सबसे ऊंचे बूथ पर पहुंचे मतदाता, देखिए टशीगंग में मतदान की तस्वीरें