ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पर बरसात का कहर, 400 करोड़ का नुकसान: सीपीएस राम कुमार चौधरी - Industrial Area BBN

Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में बरसात ने भारी तबाही मचाई है. सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी भारी बरसात के कारण करोड़ों रुपए की क्षति हुई है. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते बीबीएन में लगभग 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

BBN Loss in Himachal Disaster
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भारी बरसात से 400 करोड़ का नुकसान
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 10:24 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 12:10 PM IST

बीबीएन क्षेत्र में बरसात के बाद भारी नुकसान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस बरसात भारी बारिश के चलते हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. प्रदेश में सड़कों से लेकर आधारभूत ढांचे तक सब क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. भारी बरसात के कारण सड़कों और लोगों के घरों को खासा नुकसान पहुंचा है. लोगों को अपने घर गांव, अपने आशियाने छोड़कर कहीं और बसना पड़ रहा है. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि बीबीएन में भारी बारिश के कारण लगभग 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

BBN Loss in Himachal Disaster
बीबीएन में सड़कों की हालत दयनीय

बीबीएन में सड़कों की दुर्दशा: सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन इंडस्ट्रियल हब के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. इसलिए इंडस्ट्रियल हब को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द यहां पर पुलों और सड़कों को बेहतरीन तरीके से बनाया जाए, इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.

BBN Loss in Himachal Disaster
बीबीएन में पुलों को भारी बारिश से पहुंचा नुकसान

अवैध खनन पर सरकार का एक्शन: सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अवैध माइनिंग को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि खनन की आड़ में अवैध नहीं होना चाहिए. इसे लेकर सरकार भी सख्त रुख अपना रही है और इन पर एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का जो हाल पिछले 5 सालों में भाजपा ने अपने कार्यकाल में किया है. उसे सुधारने का प्रयास उनकी सरकार द्वारा किया जा रहा है और आने वाले दिनों में बीबीएन देश के मानचित्र पर एक अलग छाप लेकर उभरे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बद्दी की पाकिस्तान कॉलोनी से उठा पर्दा, युवक के साथ की गई थी शरारत, एसपी बोले: पंचायत प्रधान व सचिव से किया गया आग्रह, लोगों को दें सही जानकारी

बीबीएन क्षेत्र में बरसात के बाद भारी नुकसान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में इस बरसात भारी बारिश के चलते हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. प्रदेश में सड़कों से लेकर आधारभूत ढांचे तक सब क्षतिग्रस्त हुए हैं. जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में भी करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. भारी बरसात के कारण सड़कों और लोगों के घरों को खासा नुकसान पहुंचा है. लोगों को अपने घर गांव, अपने आशियाने छोड़कर कहीं और बसना पड़ रहा है. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि बीबीएन में भारी बारिश के कारण लगभग 400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

BBN Loss in Himachal Disaster
बीबीएन में सड़कों की हालत दयनीय

बीबीएन में सड़कों की दुर्दशा: सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन इंडस्ट्रियल हब के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां पर सड़कों की हालत बेहद दयनीय है. इसलिए इंडस्ट्रियल हब को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द यहां पर पुलों और सड़कों को बेहतरीन तरीके से बनाया जाए, इसके लिए एनएचएआई के अधिकारियों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार प्रभावितों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है.

BBN Loss in Himachal Disaster
बीबीएन में पुलों को भारी बारिश से पहुंचा नुकसान

अवैध खनन पर सरकार का एक्शन: सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अवैध माइनिंग को लेकर लगातार कार्य किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि खनन की आड़ में अवैध नहीं होना चाहिए. इसे लेकर सरकार भी सख्त रुख अपना रही है और इन पर एक्शन लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन का जो हाल पिछले 5 सालों में भाजपा ने अपने कार्यकाल में किया है. उसे सुधारने का प्रयास उनकी सरकार द्वारा किया जा रहा है और आने वाले दिनों में बीबीएन देश के मानचित्र पर एक अलग छाप लेकर उभरे इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बद्दी की पाकिस्तान कॉलोनी से उठा पर्दा, युवक के साथ की गई थी शरारत, एसपी बोले: पंचायत प्रधान व सचिव से किया गया आग्रह, लोगों को दें सही जानकारी

Last Updated : Nov 5, 2023, 12:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.