सोलनः जिला में 17 जिला परिषद और 118 बीडीसी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होने वाला है. अंतिम चरण के मतदान के बाद आज पूरे प्रदेश में सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है. निकाय चुनावों के बाद अब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की नजर जिला परिषद और पंचायत समितियों के परिणाम पर टिकी हुई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोलन में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. मतगणना सेंटर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए जारी एसओपी के तहत थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनिटाइज होने के बाद ही मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों को एंट्री दी जा रही है.
जिला परिषद सीटों पर बागियों ने बढ़ाई बेचैनी
वहीं, जिले की 17 जिला परिषद सीटों पर भीजापा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर है. हालांकि दोनों पार्टियों को बगावत का भी सामना करना पड़ा है. भाजपा के लिए कुनिहार, डुमैहर, रतवाड़ी, दाड़वा, बवासनी और सपरून वार्ड में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. हालांकि कांग्रेस को भी इस परिस्थिति से जूझना पड़ रहा है. कसौली गढ़खल, सिरनगर और जुखाली में बागी चुनौती बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: जिला परिषद-बीडीसी की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे