ETV Bharat / state

कोरोना वायरस का संदिग्‍ध अंबाला से भागकर पहुंचा हिमाचल, खुफिया एजेंसियां अलर्ट - escaped Coronavirus patient reached solan

हाल ही में कुवैत से लौटा संधिग्ध स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा था. अम्बाला से भागे कोरोना वायरस के संदिग्‍ध की हिमाचल प्रदेश में छिपे होने की आशंका है. हरियाणा से भागे अकरम खान नाम के व्यक्ति की कसौली में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.

escaped Coronavirus patient reached solan
कोरोना का मरीज भागकर पहुंचा सोलन
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 6:47 PM IST

सोलनः हाल ही में कुवैत से लौटा संधिग्ध स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा था. अम्बाला से भागे कोरोना वायरस के संदिग्‍ध की हिमाचल प्रदेश में छिपे होने की आशंका है. इस कारण खुफिया एजेंसी व स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं.

हरियाणा से भागे अकरम खान नाम के व्यक्ति की कसौली में छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग व खुफिया एजेंसी कसौली में उसकी तलाश कर रही हैं. हालांकि, उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

वीडियो.

अकरम खान कुछ दिन पूर्व अपने साथी के साथ कुवैत से आया था. उसका वह साथी कोरोना वायरस का संदिग्‍ध मरीज हैं, हालांकि उसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने उसे निगरानी में रखा था, लेकिन वह वहां से भाग कर कसौली या हिमाचल के किसी अन्य भाग में जा छिपा है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्‍टर एनके गुप्ता ने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस के साथ कसौली में अम्बाला से भागे कोरोना संदिग्ध के साथी अकरम खान की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसे व्यक्ति की खोज कसौली में की जा रही है.

पढ़ेंः LIVE : 173 मरीज, चार की मौत, 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग बंद

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.