ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने बढ़ाई चिंता, अकेले सोलन में 42 एक्टिव केस, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग - हिमाचल में कोरोना के मामले

हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. प्रदेश में इस वक्त जहां कुल 168 एक्टिव मामले हैं, तो वहीं अकेले सोलन जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 42 है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है.

सोलन में कोरोना के मामले
सोलन में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:17 PM IST

सोलन में बढ़ रहे कोरोना के मामले.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों की अगर बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश में अब तक 3,13,015 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,08,632 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश भर में 168 एक्टिव मामले हैं. अकेले सोलन जिले में ही कोरोना संक्रमण के 42 मामले एक्टिव केस हैं.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग: वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर विभाग ने रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल में इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कोविड केयर सेंटर भी पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना के सभी मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर निगरानी कर रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किए हुए है और सभी जिलों में इसको लेकर निर्देश भी मिले हैं कि इस पर नजर रखी जाए. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के आदेशों के बाद प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया है और समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

प्रदेश में 168 एक्टिव मामले, सोलन में अकेले 42: बता दें कि प्रदेश भर में अभी तक 4194 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश भर में अभी भी 168 मामले एक्टिव केस हैं. इसी तरह जिले में अब तक 341 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं, 42 मामले अभी भी एक्टिव हैं. जिले में लोगों से बार-बार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है क्योंकि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी जुकाम बुखार के मामले सामने आ रहे थे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी निर्देश जारी किए हैं कि वे अस्पताल में आकर डॉक्टरी सलाह जरूर लें और कोरोना संक्रमण की जांच जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें: Corona Cases in Himachal: हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, रविवार को 8 नए मामले, 168 पहुंचे एक्टिव केस

सोलन में बढ़ रहे कोरोना के मामले.

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ों की अगर बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश में अब तक 3,13,015 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,08,632 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल प्रदेश भर में 168 एक्टिव मामले हैं. अकेले सोलन जिले में ही कोरोना संक्रमण के 42 मामले एक्टिव केस हैं.

कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर रहा स्वास्थ्य विभाग: वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सीएमओ सोलन डॉ. राजन उप्पल ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर विभाग ने रैंडम सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं तो अस्पताल में इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कोविड केयर सेंटर भी पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना के सभी मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं, जिनकी स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर निगरानी कर रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: बता दें कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अलर्ट जारी किए हुए है और सभी जिलों में इसको लेकर निर्देश भी मिले हैं कि इस पर नजर रखी जाए. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल के आदेशों के बाद प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी किया है और समय-समय पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

प्रदेश में 168 एक्टिव मामले, सोलन में अकेले 42: बता दें कि प्रदेश भर में अभी तक 4194 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश भर में अभी भी 168 मामले एक्टिव केस हैं. इसी तरह जिले में अब तक 341 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. वहीं, 42 मामले अभी भी एक्टिव हैं. जिले में लोगों से बार-बार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है क्योंकि बदलते मौसम के साथ लगातार खांसी जुकाम बुखार के मामले सामने आ रहे थे. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी निर्देश जारी किए हैं कि वे अस्पताल में आकर डॉक्टरी सलाह जरूर लें और कोरोना संक्रमण की जांच जरूर करवाएं.

ये भी पढ़ें: Corona Cases in Himachal: हिमाचल में फिर बढ़ने लगा कोरोना, रविवार को 8 नए मामले, 168 पहुंचे एक्टिव केस

Last Updated : Mar 20, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.