ETV Bharat / state

सोलन में कोरोना की रफ्तार जारी, शनिवार को आए 18 नए मामले, धर्मपुर-नालागढ़ बना हॉटस्पॉट

सोलन जिले में कोरोना की रफ्तार जारी है. शनिवार को जिले में 18 नए मामले सामने आए हैं. इस समय सोलन में धर्मपुर-नालागढ़ कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है.

सोलन में कोरोना की रफ्तार जारी
सोलन में कोरोना की रफ्तार जारी
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:39 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. सोलन जिले की बात करें तो यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. इन दिनों जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट नालागढ़ और धर्मपुर ब्लॉक बना हुआ है. जहां लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सैंपलिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

शनिवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 187 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 18 मामले रैट टेस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मामलों में सोलन शहर में 2, नालागढ़ ब्लॉक में 8 तथा धर्मपुर ब्लॉक में 8 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. यह सभी मामले होम आइसोलेटेड है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन लोगों पर नजर रखे हुए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग सोलन में कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सैंपलिंग कर रहा है. सभी अस्पतालों में विभाग द्वारा खांसी जुकाम बुखार के मामले आने पर कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. शनिवार को जिला सोलन में सामने आए 18 मामलों के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 84 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: रामपुर न्यू बस स्टैंड पर उत्तराखंड के युवक की पिटाई, इलाज के लिए IGMC शिमला ले जाते हुए मौत, मामला दर्ज

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट हो चुका है. सोलन जिले की बात करें तो यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने इन क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. इन दिनों जिले में कोरोना का हॉटस्पॉट नालागढ़ और धर्मपुर ब्लॉक बना हुआ है. जहां लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सैंपलिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

शनिवार को जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 187 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 18 मामले रैट टेस्टिंग के माध्यम से पॉजिटिव पाए गए हैं. इन मामलों में सोलन शहर में 2, नालागढ़ ब्लॉक में 8 तथा धर्मपुर ब्लॉक में 8 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग अब इन लोगों पर नजर बनाए हुए है. यह सभी मामले होम आइसोलेटेड है और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन लोगों पर नजर रखे हुए हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन ने बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग सोलन में कांटेक्ट ट्रेसिंग और रेंडम सैंपलिंग कर रहा है. सभी अस्पतालों में विभाग द्वारा खांसी जुकाम बुखार के मामले आने पर कोविड-19 के सैंपल लिए जा रहे हैं और लोगों से कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. शनिवार को जिला सोलन में सामने आए 18 मामलों के साथ अब जिले में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 84 हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: रामपुर न्यू बस स्टैंड पर उत्तराखंड के युवक की पिटाई, इलाज के लिए IGMC शिमला ले जाते हुए मौत, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.