ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: सोलन में शुक्रवार से 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान, घर-घर होगी लोगों की जांच

कोरोना वायरस को लेकर सोलन जिला में 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान 3 से 9 अप्रैल तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 783 टीमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेंगी और लोगों को जागरूक करेगी.

corna virus awareness campaign in solan
कोरोना वायरस को लेकर सोलन जिला में जागरूकता अभियान
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 7:42 PM IST

सोलन: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में तीन अप्रैल 2020 से घर-घर जाकर जन-जन को कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी प्रदान की जाएगी. जिससे सभी जागरूक रहकर इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे.

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान 3 से 9 अप्रैल 2020 तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 783 टीमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेंगी और लोगों को जागरूक करेगी.

डीसी सोलन ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान में पूरा सहयोग दें और घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही जानकारी प्रदान करें. घर-घर सर्वेक्षण से जहां लोगों को वास्तविक अर्थों में जागरूक किया जाएगा. वहीं, यदि कोई कोराना वायरस के लक्षणों से ग्रसित होगा तो ऐसे व्यक्ति तक त्वरित चिकित्सीय सहायता पंहुचाई जा सकेगी. डीसी ने इन टीमों के सदस्यों से आग्रह किया कि 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान की सफलता के लिए वे पूर्ण समर्पण एवं कार्य निष्ठा के साथ कार्य करें.

अभियान के विषय में टीमों के सदस्यों को जागरूक बनाने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गुरूवार को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया. इस सत्र की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने की.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान की सूक्ष्म जानकारी प्रदान की गई. अभियान के तहत जुखाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्षणों के साथ गत 28 दिन में विदेश से आए व्यक्तियों की पहचाान की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

पढे़ंः कर्फ्यू: कांगड़ा में ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस के रडार में आने पर होगी कार्रवाई

सोलन: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सोलन जिला में तीन अप्रैल 2020 से घर-घर जाकर जन-जन को कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी प्रदान की जाएगी. जिससे सभी जागरूक रहकर इस संकट का सफलतापूर्वक सामना कर सकेंगे.

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सोलन जिला में 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान 3 से 9 अप्रैल 2020 तक चलाया जाएगा. अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की 783 टीमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करेंगी और लोगों को जागरूक करेगी.

डीसी सोलन ने सभी जिलावासियों से आग्रह किया कि 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान में पूरा सहयोग दें और घर आने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम को सही जानकारी प्रदान करें. घर-घर सर्वेक्षण से जहां लोगों को वास्तविक अर्थों में जागरूक किया जाएगा. वहीं, यदि कोई कोराना वायरस के लक्षणों से ग्रसित होगा तो ऐसे व्यक्ति तक त्वरित चिकित्सीय सहायता पंहुचाई जा सकेगी. डीसी ने इन टीमों के सदस्यों से आग्रह किया कि 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान की सफलता के लिए वे पूर्ण समर्पण एवं कार्य निष्ठा के साथ कार्य करें.

अभियान के विषय में टीमों के सदस्यों को जागरूक बनाने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए गुरूवार को एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया. इस सत्र की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डाॅ. राजन उप्पल ने की.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान की सूक्ष्म जानकारी प्रदान की गई. अभियान के तहत जुखाम, खांसी, बुखार इत्यादि लक्षणों के साथ गत 28 दिन में विदेश से आए व्यक्तियों की पहचाान की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.

पढे़ंः कर्फ्यू: कांगड़ा में ड्रोन से रखी जा रही नजर, पुलिस के रडार में आने पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.