ETV Bharat / state

घोटालों से घिरे बिंदल खुद को समझते हैं बड़े फील्ड मार्शल: कुलदीप राठौर - Solan latest news

पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने राजीव बिंदल के बयान पर पलटवार किया है. राठौर ने बिंदल खुले मंच पर सोलन और प्रदेश से जुड़े मुद्दे पर बहस की चुनौती दी. राठौर ने कहा कि समय और मंच का डिसाइड करें फिर बात की जाएगी कि किसने विकास किया है या नहीं. राठौर ने कहा कि राजीव बिंदल ने सोलन शहर को बर्बाद किया है.

Congress state president Kuldeep Rathore attacks on Rajiv Bindal
फोटो
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 6:01 PM IST

सोलनः नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस भी कमर कस चुकी है. हर वार्ड में पार्टी कार्यालय खोला जा रहा है. शनिवार को वार्ड नंबर-17 में कांग्रेस ने अपना कार्यालय खोला. इस दौरान पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा को कांग्रेस को अपार समर्थन मिल रहा है. निगम चुनाव में पार्टी जीत का परचम लहराएगी.

बिंदल पर साधा निशाना

वहीं, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने राजीव बिंदल के बयान पर पलटवार किया है. राठौर ने बिंदल खुले मंच पर सोलन और प्रदेश से जुड़े मुद्दे पर बहस की चुनौती दी. राठौर ने कहा कि समय और मंच का डिसाइड करें फिर बात की जाएगी कि किसने विकास किया है या नहीं. राठौर ने कहा कि राजीव बिंदल ने सोलन शहर को बर्बाद किया है.

वीडियो

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम

राठौर ने कहा कि राजीव बिंदल खुद करप्शन के मामलों में घिरे हैं. सुप्रीम कोर्ट में उनका मामला विचाराधीन है. जब नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा था तो, उनके पार्टी के नेता आपस में लड़ते रहते थे. इस वजह से सोलन का विकास नहीं कर पाए.

बिंदल खुद तो नाहन चले गए थे, अब उनको दोबारा सोलन में लाया गया है. राठौर ने बिंदल पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने आप को फील्ड मार्शल समझते हैं, लेकिन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उनको जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- नशा एक धीमा जहर, तबाह हो रहीं लाखों जिंदगियां: एसपी मंडी

सोलनः नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस भी कमर कस चुकी है. हर वार्ड में पार्टी कार्यालय खोला जा रहा है. शनिवार को वार्ड नंबर-17 में कांग्रेस ने अपना कार्यालय खोला. इस दौरान पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर भी मौजूद रहे. पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा को कांग्रेस को अपार समर्थन मिल रहा है. निगम चुनाव में पार्टी जीत का परचम लहराएगी.

बिंदल पर साधा निशाना

वहीं, पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने राजीव बिंदल के बयान पर पलटवार किया है. राठौर ने बिंदल खुले मंच पर सोलन और प्रदेश से जुड़े मुद्दे पर बहस की चुनौती दी. राठौर ने कहा कि समय और मंच का डिसाइड करें फिर बात की जाएगी कि किसने विकास किया है या नहीं. राठौर ने कहा कि राजीव बिंदल ने सोलन शहर को बर्बाद किया है.

वीडियो

नगर निगम चुनाव में कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम

राठौर ने कहा कि राजीव बिंदल खुद करप्शन के मामलों में घिरे हैं. सुप्रीम कोर्ट में उनका मामला विचाराधीन है. जब नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा था तो, उनके पार्टी के नेता आपस में लड़ते रहते थे. इस वजह से सोलन का विकास नहीं कर पाए.

बिंदल खुद तो नाहन चले गए थे, अब उनको दोबारा सोलन में लाया गया है. राठौर ने बिंदल पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने आप को फील्ड मार्शल समझते हैं, लेकिन नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उनको जवाब देगी.

ये भी पढ़ें- नशा एक धीमा जहर, तबाह हो रहीं लाखों जिंदगियां: एसपी मंडी

Last Updated : Mar 27, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.