सोलन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भाजपा नेताओं के बयानों से राजनीति गरमा चुकी है. बीते दिनों हिमाचल के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मोदी को शिव का रूप बता दिया था उसको लेकर सुरेश भारद्वाज सोशल मीडिया में काफी ट्रोल हुए साथ ही विपक्ष की नजरों में भी बने रहे.
अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा नेता कृपाल परमार ने एक जनसभा में खुद को सुदामा करार देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कृष्ण करार दे दिया, लेकिन अब ये बयान भी लोगों के बीच चर्चा की विषय बन चुका है.
राम नाम पर की राजनीति, हनुमान जी की बताई थी जाति
वहीं, इन सब बातों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि भाजपा हिंदू धर्म का अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लंबे समय तक राम क नाम पर राजनीति की, उसके बाद यूपी के चुनाव में तो भाजपा ने हनुमान जी की जाति ही बता दी थी. उन्होंने कहा कि इन सब बातों को लेकर भाजपा के नेता हिन्दू धर्म का अपमान करने में कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
एमसी चुनावों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है भाजपा
उन्होंने कहा कि इस तरह की बयानबाजी करना भाजपा की सोची समझी चाल है. राठौर ने कहा कि ये सब बातों को करके भाजपा प्रदेश की जनता को मुद्दों से भटकाना चाहती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में एमसी चुनाव आने वाले हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में महंगाई,बेरोजगारी का मुद्दा लगातार उठा रहा है. इन सब मुद्दों को छुपाने के लिए भाजपा इस तरह की बयानबाजी लोगों के बीच कर रही है ताकि प्रदेश की जनता इन मुद्दों से ध्यान भटक जाए.
ये भी पढ़ें- पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ रहा है जिला किन्नौर, जानें वजह