ETV Bharat / state

24 घण्टे के अंदर CM ने सोलन जिला को दी 280 करोड़ की सौगात, इशारों-इशारों में जयराम का वीरभद्र पर वार - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोलन जिला को 191 करोड़ की सौगातें दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नाते चुने हुए प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे लेकिन फिर भी हमने अर्की क्षेत्र में विकास रुकने नहीं दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर विपक्ष को विकास नहीं दिख रहा है तो वह अर्की, सोलन और कसौली क्षेत्र आकर विकास देखें.

Jairam attack on Virbhadra the representative did not live up to their responsibilites
इशारों-इशारों में जयराम का वीरभद्र पर वार, बोले- अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे प्रतिनिधि
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:39 PM IST

सोलनः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोलन जिला को 191 करोड़ की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने आज सोलन, कसौली और अर्की विधानसभा के क्षेत्रों की करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये. कोरोना महामारी के चलते सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोलन विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम नगर परिषद हाॅल, अर्की विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम अर्की चाौगान तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम परवाणू स्थित नए बस अड्डे में आयोजित किया गया. इस दौरान इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप मौजूद रहे.

इशारों-इशारों में जयराम का वीरभद्र पर वार

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नाते चुने हुए प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे लेकिन फिर भी हमने अर्की क्षेत्र में विकास रुकने नहीं दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार बोलती है कि हम उनके कार्यों का उद्धघाटन कर श्रेय ले रहे हैं लेकिन हमने उनके द्वारा किये गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान किया ताकि विकास न रुके.

वीडियो


एक दिन में सोलन को 191 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र में 54 करोड़ के शिलान्यास किये. वहीं, 12 करोड़ के उदघाटन भी किये. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में भी 7.5 करोड़ के उदघाटन और 19.40 करोड़ के शिलान्यास किये. साथ ही अर्की विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लगभग 102 करोड़ की लागत से निर्मित लोकनिर्माण विभा और जलशक्ति विभाग की लगभग 37 करोड़ के उद्घाटन व 65 करोड़ की लागत के शिलान्यास का ऑनलाइन उदघाटन किया गया.

वहींं, बीते कल भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था जहां उन्होंने 85 करोड़ की लागत से बनने वाले देश के चौथे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला रखी थी.

जनमंच, गृहिणी सुविधा और सहारा योजना प्रदेश में बन रही लोगों का सहारा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच के विषय में बोलते हुए कहा कि पूरे देश मे केवल हिमाचल ही एक प्रदेश है जहां लोगों को शिकायत और सुझाव के लिए मंत्री के सामने मंच दिया जाता है और समस्या का समाधान किया जाता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत प्रदेश के करीब डेढ़ लाख लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटान किया जा चुका है.

सीएम जयराम ने उज्ज्वला योजना और गृहिणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में करीब 1 लाख 36 हजार परिवारों और गृहिणी सुविधा योजना के तहत करीब 2 लाख 86 हजार परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने सहारा योजना के तहत उन लाचार और बीमार व्यक्तियों का सहारा बनकर प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपये देकर आर्थिक रूप से मदद भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में शुरू हुआ आइस स्केटिंग का रोमांच, सौ साल पूरे होने पर नहीं होगा जश्न

सोलनः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोलन जिला को 191 करोड़ की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने आज सोलन, कसौली और अर्की विधानसभा के क्षेत्रों की करोड़ों रुपए की विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किये. कोरोना महामारी के चलते सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सोलन विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम नगर परिषद हाॅल, अर्की विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम अर्की चाौगान तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम परवाणू स्थित नए बस अड्डे में आयोजित किया गया. इस दौरान इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सांसद सुरेश कश्यप मौजूद रहे.

इशारों-इशारों में जयराम का वीरभद्र पर वार

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री और अर्की विधानसभा क्षेत्र से विधायक वीरभद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नाते चुने हुए प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी पर खरे नहीं उतरे लेकिन फिर भी हमने अर्की क्षेत्र में विकास रुकने नहीं दिया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार बोलती है कि हम उनके कार्यों का उद्धघाटन कर श्रेय ले रहे हैं लेकिन हमने उनके द्वारा किये गए शिलान्यास के लिए भी राशि का प्रावधान किया ताकि विकास न रुके.

वीडियो


एक दिन में सोलन को 191 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र में 54 करोड़ के शिलान्यास किये. वहीं, 12 करोड़ के उदघाटन भी किये. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कसौली विधानसभा क्षेत्र में भी 7.5 करोड़ के उदघाटन और 19.40 करोड़ के शिलान्यास किये. साथ ही अर्की विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा लगभग 102 करोड़ की लागत से निर्मित लोकनिर्माण विभा और जलशक्ति विभाग की लगभग 37 करोड़ के उद्घाटन व 65 करोड़ की लागत के शिलान्यास का ऑनलाइन उदघाटन किया गया.

वहींं, बीते कल भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था जहां उन्होंने 85 करोड़ की लागत से बनने वाले देश के चौथे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की आधारशिला रखी थी.

जनमंच, गृहिणी सुविधा और सहारा योजना प्रदेश में बन रही लोगों का सहारा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच के विषय में बोलते हुए कहा कि पूरे देश मे केवल हिमाचल ही एक प्रदेश है जहां लोगों को शिकायत और सुझाव के लिए मंत्री के सामने मंच दिया जाता है और समस्या का समाधान किया जाता है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के तहत प्रदेश के करीब डेढ़ लाख लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निपटान किया जा चुका है.

सीएम जयराम ने उज्ज्वला योजना और गृहिणी सुविधा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में करीब 1 लाख 36 हजार परिवारों और गृहिणी सुविधा योजना के तहत करीब 2 लाख 86 हजार परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन वितरित किये हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने सहारा योजना के तहत उन लाचार और बीमार व्यक्तियों का सहारा बनकर प्रति व्यक्ति 3 हजार रुपये देकर आर्थिक रूप से मदद भी कर रही है.

ये भी पढ़ें: शिमला में शुरू हुआ आइस स्केटिंग का रोमांच, सौ साल पूरे होने पर नहीं होगा जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.