ETV Bharat / state

सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़, चाइनीज सामान का हुआ बहिष्कार - हिमाचल न्यूज

जिले में होली से पहले बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. आम दिनों के मुकाबले बाजारों में ज्यादा हलचल है. इस बार खास बात ये है कि बाजारों में चाइनीज सामान बेहद कम है. वहीं, लोग भी होली को खास बनाने के लिए हर्बल व ऑर्गेनिक रंगों की खरीददारी कर रहे हैं.

सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 12:40 PM IST

सोलन: जिले में होली से पहले बाजारों मे रौनक देखने को मिल रही है. आम दिनों के मुकाबले बाजारों में ज्यादा हलचल है. इस बार खास बात ये है कि बाजारों मे चाइनीज सामान बेहद कम है. वहीं, लोग भी होली को खास बनाने के लिए हर्बल व ऑर्गेनिक रंगों की खरीददारी कर रहे हैं.

chinese things are not purchased by public for holi in solan
सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़

बता दें कि जगह-जगह पर रंग-बिरंगे रंग बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, बच्चों के लिए पिचकारी समेत अनेक आकर्षक चीजें भी मार्केट में देखने को मिल रही हैं. बाजार में केमिकल युक्त रंग न के बराबर है. व्यापारी वर्ग ने भी इस बार होली में चाइनीज सामान का बहिष्कार किया है.

लोगों का कहना है कि इस बार होली में चाइनीज सामान को बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो इस बार रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ऑर्गेनिक व हर्बल रंगों की खरीददारी कर रहे हैं. वहीं, युवाओं ने कहा कि होली के दौरान बेजुबान पशुओं को रंग न लगाएं.

जानकारी देते लोग

दुकानदार ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में चाइनीज सामान बेहद कम है. बाजार में करीब एक प्रतिशत चाइनीज सामान है. उन्होंने कहा कि इस बार लोग जागरूक हुए हैं. लोग ऑर्गेनिक व हर्बल रंगों की ही खरीददारी कर रहे हैं.

सोलन: जिले में होली से पहले बाजारों मे रौनक देखने को मिल रही है. आम दिनों के मुकाबले बाजारों में ज्यादा हलचल है. इस बार खास बात ये है कि बाजारों मे चाइनीज सामान बेहद कम है. वहीं, लोग भी होली को खास बनाने के लिए हर्बल व ऑर्गेनिक रंगों की खरीददारी कर रहे हैं.

chinese things are not purchased by public for holi in solan
सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़

बता दें कि जगह-जगह पर रंग-बिरंगे रंग बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, बच्चों के लिए पिचकारी समेत अनेक आकर्षक चीजें भी मार्केट में देखने को मिल रही हैं. बाजार में केमिकल युक्त रंग न के बराबर है. व्यापारी वर्ग ने भी इस बार होली में चाइनीज सामान का बहिष्कार किया है.

लोगों का कहना है कि इस बार होली में चाइनीज सामान को बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो इस बार रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ऑर्गेनिक व हर्बल रंगों की खरीददारी कर रहे हैं. वहीं, युवाओं ने कहा कि होली के दौरान बेजुबान पशुओं को रंग न लगाएं.

जानकारी देते लोग

दुकानदार ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में चाइनीज सामान बेहद कम है. बाजार में करीब एक प्रतिशत चाइनीज सामान है. उन्होंने कहा कि इस बार लोग जागरूक हुए हैं. लोग ऑर्गेनिक व हर्बल रंगों की ही खरीददारी कर रहे हैं.

सोलन में होली को लेकर सजे बाजार, चाइनीज़ सामान का किया है वहिष्कार

सोलन। रंगो का त्यौहार होली से पूर्व बाजारो मे रौनक देखने को मिल रही आम दिनो के मुकाबले अधिक हलचल बाजारो मे है। लोग होली को खास बनाने के लिए रंग बिरंगे रंगो की खरीददारी कर रहे है। इस बार खास बात यह है बाजारो मे चाईनीस सामान बेहद कम है व लोग भी उसे खरीदने से गुरेज कर रहे है व हर्बल व आर्गेनिक रंगो की खरीददारी कर रहे है। 
 जगह जगह पर रंग बिरेंगे रंग बाजार की शोभा बढ़ा रहे है साथ ही बच्चो के लिए पिचकारी सहित अनेक आर्कषक चीजे इस बार होली पर नई आई है। इस बार की होली पर लोग सबसे ज्यादा हर्बल व आर्गनिक रंगो की खरीददारी कर रहे है। बाजार मे कैमिकल युक्त रंग ना के बराबर है। व्यापारी वर्ग ने भी इस बार होली मे चाईनीज समान का बहिष्कार कर रखा है। 
 लोगो ने बताया कि इस बार वह होली मे चाईनीज सामान को बिल्कुल तव्वजो नहीं दे रहे है व बाजार मे चाईनीज सामान न के बराबर है। उन्होंने कहा कि वह इस बार रंगो से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए आर्गेनिक व हर्बल रंगो की खरीददारी कर रहे है। साथ युवाओ ने बताया कि होली मे प्राकृतिक रंगो का प्रयोग करेंगे  । उन्हांेने ये भी कहा कि होली के दौरान बेजुबान पशुओ को रंग न लगाये । ताकि उन्हे किसी तरह की परेशानी न हो । 
वही  दुकानदार ने बताया कि इस बार पिछले वर्षाे की तुलना मे चाईनीज समाान बेहद कम है। करीब एक प्रतिशत चाईनीज सामान बाजार मे है। उन्होंने कहा कि इस बार लोग जागरूक हुए है व आर्गेर्निक व हर्बल रंगो की खरीददारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह भी अब चाईनीज सामान को बेचने के लिए नहीं ला रहे है क्यूकि लोगो मे जागरूकता है व चाईनीज सामान बिकता नहीं है। 
होली के त्यौहार को हर कोई यादगार मनाना चाहता है लेकिन सोलन मे आर्गेनिक व हर्बल कलर की बडती डिमांड कहीं न कहीं ये बात दर्शा रही है। कि लोग अब जाग रहे है। व चाईनीज चीजो से परहेज करते नजर आ रहे है। जो कि एक अच्छी बात है इससे एक और चाईना की इकान्मी पर असर पडेगा वहीं चाईनीज सामान से होने वाले दुष्प्रभाव से राहत मिलेगी । 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.