सोलन: जिले के कुमारहट्टी के पास रविवार को हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त ढाबे में 30 फौजी खाने के लिए रुके थे. अभी तक करीब 22 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. धर्मपुर से 5 घायलों को एमएमयू सुल्तानपुर और 1 घायल को सोलन अस्पताल रैफर कर दिया गया है.
बता दें कि हादसे में 19 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 6 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आधिकारिक तौर पर पुष्टि एसडीएम सोलन और 108 के स्टाफ ने की है. फिलहाल, रेस्कयू ऑपरेशन जारी है.राहत और बचाव कार्य के लिए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है. टीम पंचकुला से रवाना हो चुकी है. भवन के मलबे में दबे 22 लोगों को निकाल लिया गया है. जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार ढाबा मालिक की पत्नी और एक अन्य हादसे में मारे गए हैं. अभी करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि भारी बरसात के कारण ये हादसा हुआ है. रविवार दोपहर बाद हुए इस हादसे के दौरान सेना के जवान ढाबे में खाना खाने रुके थे. बिल्डिंग गिरने से सेना के जवान भी दब गए हैं. हादसे में ढाबा मालिक की पत्नी और एक स्थानीय और एक सेना के जवान की मौत हुई है.
ये भी पढे़ं-सोलन हादसा: ढाबे की बिल्डिंग गिरने से दबे करीब 35 लोग, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए बुलाई गई NDRF टीम
सोलन में हुए इस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि दबे हुए लोगों के सुरक्षित निकालने के हरसंभव कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है. बारिश होने से हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं. एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन दलबल के साथ मौके में राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
ये भी पढे़ं-सोलन: कुमारहट्टी-नाहन मार्ग में गिरी इमारत, सेना के जवानों समेत 35 लोगों के दबे होने की सूचना