सोलन: सोमवार को भाजयुमो ने शहर के ओल्ड बस स्टैंड पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. उसके साथ ही चीनी सामान की होली भी जलाई गई. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर चीन के खिलाफ नारेबाजी भी की. भाजयुमो ने सैनिकों पर चीनी हमले की निंदा भी की.
इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि एलएसी पर धोखे से हमारे 20 जवानों पर हमला किया गया. इसकी हम निंदा करते हैं. भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया कि चीन के सामान का बहिष्कार किया जाए. चीन ने देश के विश्वास को तोड़ा. देश को अपने जवानों की शहादत पर गर्व है.
चीनी सामान के बहिष्कार की मांग
भाजयुमो अध्यक्ष ने लोगों से अपील की जितना हो सके चाइना के सामान का विरोध करें, ताकि स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल हो सके. वहीं, भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चीनी सेना और चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जिलाध्यक्ष ने आमजन से चीन के सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने कहा भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय व्यापार नीतियों के करारों के अंतर्गत प्रतिबद्ध है, लेकिन जनता चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर चीन को घुटने पर ला सकती है.
धर्मशाला से लेकर ऊना तक विरोध
भाजयुमो का आज विरोध प्रदेश भर में रहा. इसी कड़ी में धर्मशाला से लेकर ऊना तक चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध किया गया. वहीं, भाजयुमो ने लोगों से आग्रह किया चीनी सामान का बहिष्कार करके आत्म निर्भरता की तरफ कदम बढ़ाएं. वहीं, इससे हमारी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और चीन की हालत खस्ता होती जाएगी.
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा सूबे में कोरोना का कहर, बद्दी में कोरोना का एक और नया मामला