ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की लिए भाजपा पूरी तरह तैयार, भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान शुरू: राजीव बिंदल

जिला सोलन से आज भाजपा ने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने बेमिसाल 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इसी के संदर्भ में अब भाजपा जन-जन तक मोदी सरकार की नीतियों को पहुंचाएगी.

BJP Public Relations Campaign started from Solan.
भाजपा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने सोलन से की.
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 2:03 PM IST

सोलन: केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. इन 9 सालों में जो केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए जो नीतियां लेकर आई है, उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1 माह तक विभिन्न कार्यक्रम भाजपा आयोजित करने वाली है. ये बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीरवार सोलन में आयोजित भाजपा मंडल के अभिनंदन समारोह के दौरान कही. भाजपा ने सोलन जिले से अपने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे: डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि 30 मई, 2023 को PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना बेमिसाल 9 सालों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 30 मई से 30 जून 2023 तक हिमाचल भाजपा संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, जिला एवं बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

BJP Public Relations Campaign started from Solan.
जिला सोलन से भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान शुरू.

बूथ स्तर तक होगा जनसंपर्क अभियान: डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम होगें. इन कार्यक्रमों के जरीए भाजपा नेता से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार की 9 साल की नीतियों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. जनसंपर्क अभियान को धरातल पर आयोजित करने के लिए प्रदेश, जिला एवं मण्डलों की कार्यसमिति बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं. जिनमें इस महाभियान की सफलता हेतु पूर्ण कार्ययोजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस महा जनसंपर्क अभियान के सफल संचालन हेतु प्रदेश, जिला एवं मण्डल स्तर पर अभियान समितियां गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भाजपा का आज से महा जनसंपर्क अभियान, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सोलन: केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. इन 9 सालों में जो केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए जो नीतियां लेकर आई है, उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1 माह तक विभिन्न कार्यक्रम भाजपा आयोजित करने वाली है. ये बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीरवार सोलन में आयोजित भाजपा मंडल के अभिनंदन समारोह के दौरान कही. भाजपा ने सोलन जिले से अपने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.

मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे: डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि 30 मई, 2023 को PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना बेमिसाल 9 सालों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 30 मई से 30 जून 2023 तक हिमाचल भाजपा संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, जिला एवं बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

BJP Public Relations Campaign started from Solan.
जिला सोलन से भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान शुरू.

बूथ स्तर तक होगा जनसंपर्क अभियान: डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क जैसे लोकसभा, विधानसभा एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम होगें. इन कार्यक्रमों के जरीए भाजपा नेता से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार की 9 साल की नीतियों एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. जनसंपर्क अभियान को धरातल पर आयोजित करने के लिए प्रदेश, जिला एवं मण्डलों की कार्यसमिति बैठकें सम्पन्न हो चुकी हैं. जिनमें इस महाभियान की सफलता हेतु पूर्ण कार्ययोजना बनाई गई है. उन्होंने बताया कि इस महा जनसंपर्क अभियान के सफल संचालन हेतु प्रदेश, जिला एवं मण्डल स्तर पर अभियान समितियां गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भाजपा का आज से महा जनसंपर्क अभियान, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.