सोलनः हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन हुए हंगामें को लेकर आज बीजेपी ने सोलन में कांग्रेस के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रोष रैली निकाली और पुतला जलाकर कांग्रेस के खिलाफ आवाज बुलंद की. इस दौरान पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर ओल्ड बस स्टैंड तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- मंडी में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार
कांग्रेस ने विधानसभा की परंपराओं को किया तार-तार
इस दौरान बीजेपी सोलन मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के कृत्यों की वजह से 26 फरवरी का दिन देवभूमि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा की सभी परंपराओं व संसदीय मर्यादाओं को तार-तार करते हुए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का रास्ता रोका और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास किया. कांग्रेस के इस कृत्य ने हिमाचल प्रदेश के इतिहास में काला अध्याय जोड़ा है.
अग्निहोत्री को मर्यादा में रहने की सलाह
मंडल के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को अपनी मर्यादा में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, लेकिन जिस तरह से उन्होंने देवभूमि को शर्मसार किया है. उसका जवाब आने वाले समय में प्रदेश की जनता उन्हें देगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष को मर्यादा में रहकर कार्य करना चाहिए. वहीं उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस राज्यपाल और मुख्यमंत्री से किये गए अभद्र व्यवहार को लेकर माफी मांगें.
ये भी पढ़ें- स्पेशल: अपना वजूद खो रही टांकरी, यतिन ने संभाला लिपि को बचाने का जिम्मा