सोलन: भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
डॉ. बिंदल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और उस पर बहस की शुरुआत सबसे पहले श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.
डॉ. बिंदल ने कहा कि भारत के विकास के लिए उन्होंने अपना अनुकरणीय योगदान दिया है. उन्होंने भारत की एकता के लिए साहस पूर्ण प्रयास किए हैं. उनके विचार और उनके आदर्श आज भी देश के लाखों लोगों को ताकत देते हैं. डॉ. बिंदल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ऐसा नाम है, जो अपने जीवन के सबसे कम आयु के सर्वाधिक शिक्षित और बंगाल की राजनीतिक सामाजिक जीवन के रूप में उभरे थे.
उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की और देश की अखंडता के लिए जीवन का बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर आज दुनिया के अंदर भारत की आवाज बुलंद है तो उसके पीछे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं.
बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी थी. उन्होंने उस समय जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का विरोध किया था. उन्होंने 'एक देश में दो विधान' एवं 'एक देश में दो निशान' और 'एक देश में दो प्रधान नहीं चलेंगे' जैसे नारे भी दिए थे.
ये भी पढ़ें- IGMC में जल्द तैयार होगा नया ऑपरेशन थिएटर, कोरोना संदिग्ध मरीजों को बिना देरी के मिलेगा उपचार