सोलन: प्रदेश में नगर निगम के चुनाव हुए लगभग 6 महीनों के समय हो चुका है. ऐसे में अब भाजपा और कांग्रेस में चुनावी वादों को लेकर जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और सोलन के वार्ड नंबर 2 में रहने वाली रश्मिधर सूद ने कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठाए हैं.
रश्मिधर सूद ने कहा कि कथनी और करनी में अंतर है. नगर निगम चुनाव के समय कांग्रेस ने पानी का बिल माफ करने और कूड़ा मुफ्त में उठाने का वादा किया था, लेकिन जो वादे कांग्रेस ने नगर निगम के चुनाव में किए थे वो आज हवाई बातें ही दिखाई दे रहे हैं.
रश्मिधर सूद ने कहा कि शहर में 6 दिनों के बाद पानी आ रहा है,लोगों को पानी की किल्लत से झूझना पड़ रहा है, लेकिन सोलन के विधायक धनीराम शांडिल,नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर घर मे बैठे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने चुनावी वादे को भूल चुकी है. कांग्रेस ने शहर से हर घर से मुफ्त में कूड़ा उठाने का वादा किया था, लेकिन वो भी अबतक पूरा नही हो पाया है.
रश्मिधर सूद ने कहा कि पानी की व्यवस्था और उसके बिल को लेकर जो वादे कांग्रेस के नेताओं और चुनाव प्रभारी राजेंद्र राणा ने सोलन की जनता से किए थे. यह वादे कांग्रेस नगर निगम के लिए गले का फांस बनते नजर आ रहे हैं. झूठ के पुलिंदे बांध कर कांग्रेस ने नगर निगम में जीत हासिल की है, लेकिन उनके द्वारा की गई घोषणाएं केवल घोषणाएं ही रही. जमीन पर अभी तक कोई काम नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें : President Ram Nath Kovind 17 सितंबर को विधानसभा के विशेष सत्र को करेंगे संबोधित