ETV Bharat / state

BJP महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद बनी बघाट बैंक के BOM कमेटी की अध्यक्ष - Urban Cooperative Bank Solan

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बघाट अर्बन सहकारी बैंक सोलन में पहली बार नवगठित बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का अध्यक्ष बनाया गया है. बैंक के इतिहास में इस कमेटी का गठन पहली बार हुआ है, इस कमेटी का मुख्य कार्य बैंक में एक एक्सपर्ट कर रूप में काम करना होगा. वहीं, इस कमेटी का अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद को बनाया गया है.

Rashmidhar Sood
रश्मिधर सूद
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 4:04 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बघाट अर्बन सहकारी बैंक सोलन में पहली बार नवगठित बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का अध्यक्ष बनाया गया है. बैंक के इतिहास में इस कमेटी का गठन पहली बार हुआ है, इस कमेटी का मुख्य कार्य बैंक में एक एक्सपर्ट कर रूप में काम करना होगा. वहीं, इस कमेटी का अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद को बनाया गया है.

कमेटी का गठन करना था अनिवार्य

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के बाद बघाट बैंक को इस कमेटी का गठन करना अनिवार्य हो गया था. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 31 दिसम्बर 2019 को एक गाइडलाइन जारी की थी. जिसके मुताबिक देश के उन सभी अर्बन बैंक को बोर्ड आफ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करना अनिवार्य है. जिनका डिपोजिट 100 करोड़ से अधिक है. बघाट बैंक का डिपोजिट 700 करोड़ रुपए से अधिक है. रिर्जव बैंक ने इस कमेटी का गठन करने के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक का समय दिया हुआ था.

इन लोगों को मिली है कमेटी में जगह

इस कमेटी में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है. लघु उद्योग से रश्मिधर सूद, इकोनोमिक्स से श्याम भटनागर, ग्रामीण अर्थ एवं कृषि से लक्ष्मी ठाकुर, बैंक के सेवानिवृत कर्मचारी से कुलजीत सिंह, सहकारिता क्षेत्र से जेएन बत्ता और कानून के क्षेत्र से योगेश ठाकुर को इसका सदस्य बनाया गया है. बैंक में हुई कमेटी की बैठक में रश्मिधर सूद को अध्यक्ष बनाया गया।

इस कमेटी का बैंक में अब महत्वपूर्ण भूमिका है. बैंक के निदेशक मंडल के निर्णयों पर अब इस कमेटी को चेक होगा. बैंक के निदेशक मंडल द्वारा पारित सभी प्रस्ताव मैनेजमेंट कमेटी के पास जाएंगे. इस कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रस्ताव लागू होंगे.

प्रस्ताव पारित करने के बाद मिली सरकार से मंजूरी

बैंक को मैनेजमेंट कमेटी के गठन के लिए लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. पहले बैंक की आम सभा में इसको लेकर प्रस्ताव पारित करना. फिर इसके लिए सरकार से मंजूरी ली गई. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही कमेटी का गठन हुआ. हिमाचल प्रदेश में दो ही अर्बन सहकारी बैंक है, जिनका डिपोजिट 100 करोड़ रुपए से अधिक है, यह दोनों बैंक सोलन में ही हैं.

बघाट बैंक सोलन व परवाणू अर्बन सरकारी बैंक पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं. इस तरह से बैंक में अब दो बोर्ड बन गए हैं. बैंक के संचालन के लिए निदेशक मंडल और विशेषज्ञ निगरानी के लिए प्रबंध मंडल कमेटी का गठन हुआ है.

बघाट बैंक का डिपोजिट 700 करोड़ रुपए से अधिक

बघाट सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक केसी शर्मा ने बताया कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 31 दिसम्बर 2019 को एक गाइडलाइन जारी की थी. जिसके मुताबिक देश के उन सभी अर्बन बैंक को बोर्ड आफ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करना अनिवार्य है, जिनका डिपोजिट 100 करोड़ से अधिक है. बघाट बैंक का डिपोजिट 700 करोड़ रुपए से अधिक है. रिर्जव बैंक ने इस कमेटी का गठन करने के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक का समय दिया हुआ था.

पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बघाट अर्बन सहकारी बैंक सोलन में पहली बार नवगठित बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट का अध्यक्ष बनाया गया है. बैंक के इतिहास में इस कमेटी का गठन पहली बार हुआ है, इस कमेटी का मुख्य कार्य बैंक में एक एक्सपर्ट कर रूप में काम करना होगा. वहीं, इस कमेटी का अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद को बनाया गया है.

कमेटी का गठन करना था अनिवार्य

रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के बाद बघाट बैंक को इस कमेटी का गठन करना अनिवार्य हो गया था. रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 31 दिसम्बर 2019 को एक गाइडलाइन जारी की थी. जिसके मुताबिक देश के उन सभी अर्बन बैंक को बोर्ड आफ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करना अनिवार्य है. जिनका डिपोजिट 100 करोड़ से अधिक है. बघाट बैंक का डिपोजिट 700 करोड़ रुपए से अधिक है. रिर्जव बैंक ने इस कमेटी का गठन करने के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक का समय दिया हुआ था.

इन लोगों को मिली है कमेटी में जगह

इस कमेटी में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को नियुक्त किया गया है. लघु उद्योग से रश्मिधर सूद, इकोनोमिक्स से श्याम भटनागर, ग्रामीण अर्थ एवं कृषि से लक्ष्मी ठाकुर, बैंक के सेवानिवृत कर्मचारी से कुलजीत सिंह, सहकारिता क्षेत्र से जेएन बत्ता और कानून के क्षेत्र से योगेश ठाकुर को इसका सदस्य बनाया गया है. बैंक में हुई कमेटी की बैठक में रश्मिधर सूद को अध्यक्ष बनाया गया।

इस कमेटी का बैंक में अब महत्वपूर्ण भूमिका है. बैंक के निदेशक मंडल के निर्णयों पर अब इस कमेटी को चेक होगा. बैंक के निदेशक मंडल द्वारा पारित सभी प्रस्ताव मैनेजमेंट कमेटी के पास जाएंगे. इस कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद ही प्रस्ताव लागू होंगे.

प्रस्ताव पारित करने के बाद मिली सरकार से मंजूरी

बैंक को मैनेजमेंट कमेटी के गठन के लिए लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. पहले बैंक की आम सभा में इसको लेकर प्रस्ताव पारित करना. फिर इसके लिए सरकार से मंजूरी ली गई. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही कमेटी का गठन हुआ. हिमाचल प्रदेश में दो ही अर्बन सहकारी बैंक है, जिनका डिपोजिट 100 करोड़ रुपए से अधिक है, यह दोनों बैंक सोलन में ही हैं.

बघाट बैंक सोलन व परवाणू अर्बन सरकारी बैंक पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं. इस तरह से बैंक में अब दो बोर्ड बन गए हैं. बैंक के संचालन के लिए निदेशक मंडल और विशेषज्ञ निगरानी के लिए प्रबंध मंडल कमेटी का गठन हुआ है.

बघाट बैंक का डिपोजिट 700 करोड़ रुपए से अधिक

बघाट सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक केसी शर्मा ने बताया कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने 31 दिसम्बर 2019 को एक गाइडलाइन जारी की थी. जिसके मुताबिक देश के उन सभी अर्बन बैंक को बोर्ड आफ मैनेजमेंट कमेटी का गठन करना अनिवार्य है, जिनका डिपोजिट 100 करोड़ से अधिक है. बघाट बैंक का डिपोजिट 700 करोड़ रुपए से अधिक है. रिर्जव बैंक ने इस कमेटी का गठन करने के लिए 31 दिसम्बर 2020 तक का समय दिया हुआ था.

पढ़ें: शिमला में मोक्ष के लिए इंतजार कर रही हैं 65 मृतकों की अस्थियां, परिजनों ने मुंह मोड़ा

पढ़ें: कोरोना का इफेक्ट! जेलों में बंद कैदियों को नहीं मिलेगी पैरोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.