सोलन: नगर निगम सोलन परिसर में अब सिर्फ चुने हुए पार्षद ही अपना काम करवाने के लिए आ सकेंगे. शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोलन नगर निगम ऑफिस में चुनी हुई महिला पार्षद बेहद कम आ रहीं हैं. महिला पार्षद जो कि अपने-अपने वार्डों से चुनी गई हैं, वह नगर निगम में काम करवाने नहीं आ रही थीं बल्कि उनके पति नगर निगम परिसर में आकर अपने काम करवा रहे थे. (Ban on entry of husbands of councilors in MC Solan)
नगर निगम सोलन में पार्षद पतियों के आने पर रोक: ऐसे में इस विषय को लेकर पति पार्षदों के दखल पर नगर निगम द्वारा रोक लगाई जा रही है. इसको लेकर अधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. नगर निगम की मेयर पूनम ग्रोवर ने बताया कि नगर निगम के कामकाज में पार्षदों के पतियों द्वारा दखल दी जा रही थी. ऐसे में यहां पर कामकाज प्रभावित हो रहा था.
पार्षद को खुद करना होगा विकास कार्य: वहीं जब लोग नगर निगम में अपने वार्ड से संबंधित कार्य करवाने के लिए आते थे तो वार्ड पार्षद उन्हें नहीं मिलते थे. इसको लेकर निगम द्वारा अब पति पार्षदों के नगर निगम में आने पर रोक लगा दी गई है ताकि चुने हुए पार्षद नगर निगम में खुद आकर ये जान सकें कि किस तरह से विकास कार्य किए जाते हैं. वे नगर निगम परिसर में जनता के लिए भी उपलब्ध हो सकें.
पढ़ें- शिमला: बिना अनुमति पोस्टर-होर्डिंग लगाने पर भरना होगा 10 हजार फाइन, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत