सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी शहर में किशनपुरा स्थित फौजी कॉलोनी में झुग्गियों में आग लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की इस घटना में एक महिला झुलस गई है. आगजनी में 3 परिवारों को 5 लाख का नुकसान हुआ, जबकि 7 लाख की संपत्ति को बचाया गया है. (Slums Fire In Kishanpura Baddi)
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया. अब विभाग आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटा हुआ है. घायल महिला की पहचान राम देवी पत्नी मुन्ना लाल निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आग लगने के क्या कारण रहे इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
फायर ऑफिसर जेपी सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर टीम के साथ पहुंचे और आग पर कड़ी मशक्कत के साथ काबू पाया. झुग्गियों के जलने से 5 लाख का नुकसान हुआ और 7 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया. (Baddi Fire Brigade) वहीं, उन्होंने बताया कि दमकल विभाग जब मौके पर पहुंचा तो स्थानीय लोगों ने बताया कि आग में एक महिला भी झुलसी है जिसे अस्पताल ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें: Himachal Year Ender 2022: बरसात में गई 435 लोगों की जान, 2259 करोड़ का हुआ नुकसान
ये भी पढ़ें: Himachal Year Ender 2022: हिमाचल को इस साल केंद्र सरकार से मिले ये 10 तोहफे, AIIMS से लेकर Bulk Drug Park की सौगात