ETV Bharat / state

एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तर की अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन, ओलंपियन अशोक ध्यानचंद ने युवाओं से की ये अपील - Solan Local News

सोलन के ठोडो ग्राउंड में आयोजित एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तर की अंडर 13 हॉकी प्रतियोगिता का समापन आज हो गया. पढे़ं पूरी खबर...

hockey tournament in Solan
ठोडो ग्राउंट में राष्ट्रीय स्तर के अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता का समापन.
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 6:39 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन शहर के ठोडो ग्राउंड में आयोजित एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तर की अंडर 13 हॉकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. जिसमें लड़कों में नॉर्थ जोन रेड ने फाइनल जीता. वहीं, लड़कियों के मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल को अपने नाम किया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद विशेष रूप से मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. वहीं, इस दौरान इंडियन महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी भी मौजूद रही. जिन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपने विचार सांझा किए.

अशोक ध्यानचंद ने कहा कि खिलाड़ी हॉकी खेल की तरफ आगे बढ़े यही उनका सपना है. देश के लिए मेडल आए कप आए ये आज के दौर में देखने को नहीं मिल रहा है. खिलाड़ियों को ग्रामीण स्तर पर हॉकी को आगे लाने के लिए कार्य करना होगा और यही बेड़ा ग्रास रुट हॉकी प्रोमोशन एंड डिवेलपमेंट फेडरेशन ने उठाया है ग्रामीण स्तर पर छोटे बच्चों को हॉकी खेल के प्रति ग्रास रुट हॉकी फेडरेशन आकर्षित कर रही है और इसकी तरफ बच्चे भी आगे आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे बच्चों को हॉकी खेल में आगे लाने के लिए प्रयास किए करें, ताकि हॉकी को फिर से वही जुनून मिल सके जो आज से 48 साल पहले वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों में देखने को मिला था.

बता दें कि ग्रास सूट हॉकी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तर के अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सोलन में किया गया था. जिसमें 5 जोन, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल जोन की 12 टीमों ने भाग लिया था और करीब 120 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, हॉकी को बढ़ावा देने के लिए ग्रास रुट हॉकी फेडरेशन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.

hockey tournament in Solan
ठोडो ग्राउंट में राष्ट्रीय स्तर के अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता का समापन.

ये रहे परिणाम: फाइनल मैच लड़कों में नॉर्थ जोन रेड और नॉर्थ जोन ब्लू के बीच खेला गया. जिसमें 2-1 से नॉर्थ जोन रेड ने जीत हासिल की. वहीं, लड़कियों में फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन में खेला गया जिसमें 4-0 से सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल मैच जीता. प्रतियोगिता में फर्स्ट रैंक पर लड़कों में नॉर्थ जोन रेड सेकंड रैंक पर नॉर्थ जोन ब्लू और थर्ड रैंक पर ईस्ट जोन की टीम रही.

वहीं, लड़कियों में फर्स्ट रैंक पर सेंट्रल जोन सेकंड रैंक पर नॉर्थ जोन ब्लू, थर्ड रैंक पर वेस्ट जोन की टीम रही. इस दौरान बेस्ट प्लेयर गर्ल्स में अर्चना नॉर्थ जोन ब्लू की टीम की रही, बेस्ट गोलकीपर गर्ल्स में सेंट्रल जोन की मुस्कान रही. वहीं, टॉप स्कोरर गर्ल्स में सेंट्रल जोन की अंतिमा रही है. इसी तरह बॉयज में बेस्ट प्लेयर ईस्ट जोन टीम के सोमलय रहे, बॉयज बेस्ट गोलकीपर में नॉर्थ जोन रेड के तनिष्क रहे वहीं टॉप स्कोरर बॉयज में नॉर्थ जोन रेड के लकी रहे हैं.

Read Also- Horoscope 10 April 2023: सिंह राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, पढ़िए दैनिक राशिफल

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन शहर के ठोडो ग्राउंड में आयोजित एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तर की अंडर 13 हॉकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हो गया. जिसमें लड़कों में नॉर्थ जोन रेड ने फाइनल जीता. वहीं, लड़कियों के मुकाबले में सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल को अपने नाम किया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद विशेष रूप से मौजूद रहे. जिन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. वहीं, इस दौरान इंडियन महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी भी मौजूद रही. जिन्होंने खिलाड़ियों के साथ अपने विचार सांझा किए.

अशोक ध्यानचंद ने कहा कि खिलाड़ी हॉकी खेल की तरफ आगे बढ़े यही उनका सपना है. देश के लिए मेडल आए कप आए ये आज के दौर में देखने को नहीं मिल रहा है. खिलाड़ियों को ग्रामीण स्तर पर हॉकी को आगे लाने के लिए कार्य करना होगा और यही बेड़ा ग्रास रुट हॉकी प्रोमोशन एंड डिवेलपमेंट फेडरेशन ने उठाया है ग्रामीण स्तर पर छोटे बच्चों को हॉकी खेल के प्रति ग्रास रुट हॉकी फेडरेशन आकर्षित कर रही है और इसकी तरफ बच्चे भी आगे आ रहे हैं. वहीं, उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया है कि वे बच्चों को हॉकी खेल में आगे लाने के लिए प्रयास किए करें, ताकि हॉकी को फिर से वही जुनून मिल सके जो आज से 48 साल पहले वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों में देखने को मिला था.

बता दें कि ग्रास सूट हॉकी प्रमोशन एंड डेवलपमेंट फेडरेशन द्वारा 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक एशिया की पहली राष्ट्रीय स्तर के अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सोलन में किया गया था. जिसमें 5 जोन, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ, सेंट्रल जोन की 12 टीमों ने भाग लिया था और करीब 120 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, हॉकी को बढ़ावा देने के लिए ग्रास रुट हॉकी फेडरेशन द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.

hockey tournament in Solan
ठोडो ग्राउंट में राष्ट्रीय स्तर के अंडर-13 हॉकी प्रतियोगिता का समापन.

ये रहे परिणाम: फाइनल मैच लड़कों में नॉर्थ जोन रेड और नॉर्थ जोन ब्लू के बीच खेला गया. जिसमें 2-1 से नॉर्थ जोन रेड ने जीत हासिल की. वहीं, लड़कियों में फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ जोन में खेला गया जिसमें 4-0 से सेंट्रल जोन की टीम ने फाइनल मैच जीता. प्रतियोगिता में फर्स्ट रैंक पर लड़कों में नॉर्थ जोन रेड सेकंड रैंक पर नॉर्थ जोन ब्लू और थर्ड रैंक पर ईस्ट जोन की टीम रही.

वहीं, लड़कियों में फर्स्ट रैंक पर सेंट्रल जोन सेकंड रैंक पर नॉर्थ जोन ब्लू, थर्ड रैंक पर वेस्ट जोन की टीम रही. इस दौरान बेस्ट प्लेयर गर्ल्स में अर्चना नॉर्थ जोन ब्लू की टीम की रही, बेस्ट गोलकीपर गर्ल्स में सेंट्रल जोन की मुस्कान रही. वहीं, टॉप स्कोरर गर्ल्स में सेंट्रल जोन की अंतिमा रही है. इसी तरह बॉयज में बेस्ट प्लेयर ईस्ट जोन टीम के सोमलय रहे, बॉयज बेस्ट गोलकीपर में नॉर्थ जोन रेड के तनिष्क रहे वहीं टॉप स्कोरर बॉयज में नॉर्थ जोन रेड के लकी रहे हैं.

Read Also- Horoscope 10 April 2023: सिंह राशि के जातकों को नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, पढ़िए दैनिक राशिफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.