सोलन: सोलन के चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने भाजपा के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. सोमवार को दिन भर चली बैठक के बाद भाजपा का जिलाध्यक्ष तय हो गया. नालागढ़ के रहने वाले आशुतोष वैद्य को भाजपा का जिलाध्यक्ष चुना गया है.
बता दें कि जिला अध्यक्ष की दौड़ में चार और लोग भी थे, लेकिन युवा होने के कारण सर्वसम्मति से आशुतोष को जिला अध्यक्ष के लिए चुना गया. इस मौके पर स्थानीय कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप और स्थानीय भाजपा के नेता मौजूद रहे.
- युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं आशुतोष
आशुतोष वैद्य ने पार्टी के विभिन्न दायित्वों पर कार्य किया है. आशुतोष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश सचिव रह चुके हैं. उनका राजनीति में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. आशुतोष वैद्य सोलन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. जिसके बाद वह प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बने थे.
आशुतोष वैद्य ने प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा की वह जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत होकर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी के सभी कार्यों को धरातल पर उतारेंगे, जिससे आने वाले समय में पार्टी को बल मिलेगा.