सोलन: हिमाचल प्रदेश में एसीसी और अंबुजा सीमेंट प्लांट द्वारा दो फैक्ट्री बंद करने को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. इसको लेकर सरकार के आदेशों के बाद शनिवार को डीसी कार्यालय सोलन में अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों और दाड़लाघाट प्लांट में लगे ट्रक ऑपरेटरों की एक बैठक की गई जो बेनतीजन रही. बैठक डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी की अध्यक्षता में हुई. ट्रक ऑपरेटर जहां वर्तमान रेट पर ही कंपनी के साथ काम करने की बात कर रहे थे. तो वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है. (Truck Operators Darlaghat Meeting in Solan) (Cement Plant Officials and Truck Operators Meeting)
सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर के उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि आज डीसी कार्यालय में बैठक आयोजन अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों और ट्रक ऑपरेटरों के साथ किया गया था, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही है. ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि वर्तमान रेट 10.58 रुपए के हिसाब से प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल रेट दिया जाए, लेकिन कंपनी इसे चेंज करके 6 रुपए का फॉर्मूला लेकर आई है, जो कि जायज नहीं है. ऐसे में वर्तमान रेट पर ही ट्रक चलाकर 31 मार्च 2023 तक अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए कंपनी को ऑफर सौंप रहे हैं, लेकिन कंपनी इसे मानने के लिए तैयार नहीं है.
वहीं, इस मामले को लेकर डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी ने कहा कि आज अंबुजा सीमेंट प्लांट बंद करने को लेकर उपजे विवाद पर ट्रक ऑपरेटर और प्लांट के अधिकारियों के बीच एक बैठक रखी गई थी, जिसमें कंपनी का कहना है कि वह 6 रुपए का फार्मूले से ही माल ढुलाई का किराया देना चाहती है, लेकिन ट्रक ऑपरेटर वर्तमान रेट 10.58 रुपए के हिसाब से ही माल ढुलाई लेना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आज बैठक बेनतीजा रही है. दोबारा इस बैठक को अगले सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. वही, कंपनी को ट्रक ऑपरेटरों ने 31 मार्च 2023 तक वर्तमान रेट में माल ढुलाई देने के लिए कहा है और तब तक अन्य मुद्दों को सुलझाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जब तक इस मुद्दे पर कोई हल नहीं निकलता है तब तक क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. (Truck Operators And Adani Managers Meeting) (Kashlog Mangu Truck Society)
ये भी पढ़ें: अंबुजा कंपनी के गेट पर इकट्ठे हुए ट्रक ऑपरेटर, सरकार को ही आगामी कदम उठाने की कही बात