ETV Bharat / state

Solan News: बरसात में सोलन को मिले 652 करोड़ से ज्यादा के जख्म, 1748 घरों को पहुंचा नुकसान - बरसात में सोलन को 652 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

सोलन में इस बार बरसात आफत बनकर बरसा है. संपत्तियों के साथ-साथ 1748 घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. अब सरकार के विशेष राहत पैकेज के तहत प्रभावित परिवारों को पहली किश्त जारी करने के लिए प्रशासन योजना तैयार कर रहा है. एडीसी सोलन अजय यादव ने कहा है कि प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..(Himachal Govt Special Package) (Solan ADC On Special Package)

Solan ADC On Himachal Special Package
हिमाचल विशेष पैकेज पर बोले सोलन के एडीसी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 6:06 PM IST

अजय यादव, एडीसी, सोलन

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई मानसून की तबाही के चलते सोलन जिले में इस बार करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है. बात आंकड़ों की करें तो 652 करोड़ से अधिक का नुकसान सोलन में इस बार बारिश के कारण हुआ है. करीब 1748 घर इस बार हुई बारिश के दौरान टूटे हैं. 750 परिवारों ने इस बार अपने आशियाने खोए हैं, हालांकि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इन सब मामलों को ध्यान में रखकर प्रभावित परिवारों का मदद कर रहा है. वहीं, अब सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज देने की बात कही जा रही जिसमें जिन लोगों की जमीन गई है, उन्हें तीन बिस्वा जमीन और जिनके घर पूरी तरह से टूट चुके हैं उन्हें सात लाख रुपये देने की बात कही जा रही है.

Solan loss During Monsoon Season
बरसात में सोलन के कई सड़कें हुए बाधित

जानकारी के अनुसार, सोलन जिले में भी इस बार की बारिश से 1748 घरों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें से 413 घर पूरी तरह से टूट चुके हैं और 783 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. वहीं, आपदा से हुए नुकसान की सूची तैयार कर जिला प्रशासन सोलन द्वारा इन्हें राहत पैकेज के तहत सहायता राशि पहुंचाया जाएगा. वहीं, एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि सोलन जिला में लगातार जिला प्रशासन बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर हर प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है. इस बार की बारिश ने 750 लोगों के आशियाने अपनी चपेट में लिए हैं, लेकिन इन सभी परिवारों को कैंपों के माध्यम से सहायता पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन सरकार द्वारा किया गया है और इसमे जिला प्रशासन को ग्राम पंचायतों और विभिन्न संस्थाओं का साथ भी मिला है.

Solan loss During Monsoon Season
जिले में इस बार करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

'सरकार ने विशेष राहत पैकेज 13 अक्टूबर को जारी किया है, जिसके तहत सोलन में भी प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाई जाएगी इसके लिए लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.' :- अजय यादव, एडीसी, सोलन

अजय यादव ने बताया कि अब सरकार ने विशेष राहत पैकेज 13 अक्टूबर को जारी किया है, जिसके तहत सोलन में भी प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाई जाएगी बाकी डिवीजन में घरों को नुकसान पहुंचा है, यहां पर लोगों की जमीन भी गई है और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब में इन लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है और सरकार द्वारा जारी किए गए विशेष राहत पैकेज के तहत भी जल्द इन लोगों को सहायता राशि पहुंचा दी जाएगी.

Solan loss During Monsoon Season
संपत्तियों के साथ-साथ 1748 घरों को पहुंचा नुकसान

ये भी पढ़ें: Solan News: आज भी पगडंडियों के सहारे अपने सफर को तय कर रहे सैंज के ग्रामीण, सड़क सुविधा को लेकर अब सुक्खू सरकार से आस

अजय यादव, एडीसी, सोलन

सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई मानसून की तबाही के चलते सोलन जिले में इस बार करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है. बात आंकड़ों की करें तो 652 करोड़ से अधिक का नुकसान सोलन में इस बार बारिश के कारण हुआ है. करीब 1748 घर इस बार हुई बारिश के दौरान टूटे हैं. 750 परिवारों ने इस बार अपने आशियाने खोए हैं, हालांकि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इन सब मामलों को ध्यान में रखकर प्रभावित परिवारों का मदद कर रहा है. वहीं, अब सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज देने की बात कही जा रही जिसमें जिन लोगों की जमीन गई है, उन्हें तीन बिस्वा जमीन और जिनके घर पूरी तरह से टूट चुके हैं उन्हें सात लाख रुपये देने की बात कही जा रही है.

Solan loss During Monsoon Season
बरसात में सोलन के कई सड़कें हुए बाधित

जानकारी के अनुसार, सोलन जिले में भी इस बार की बारिश से 1748 घरों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें से 413 घर पूरी तरह से टूट चुके हैं और 783 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. वहीं, आपदा से हुए नुकसान की सूची तैयार कर जिला प्रशासन सोलन द्वारा इन्हें राहत पैकेज के तहत सहायता राशि पहुंचाया जाएगा. वहीं, एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि सोलन जिला में लगातार जिला प्रशासन बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर हर प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है. इस बार की बारिश ने 750 लोगों के आशियाने अपनी चपेट में लिए हैं, लेकिन इन सभी परिवारों को कैंपों के माध्यम से सहायता पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन सरकार द्वारा किया गया है और इसमे जिला प्रशासन को ग्राम पंचायतों और विभिन्न संस्थाओं का साथ भी मिला है.

Solan loss During Monsoon Season
जिले में इस बार करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान

'सरकार ने विशेष राहत पैकेज 13 अक्टूबर को जारी किया है, जिसके तहत सोलन में भी प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाई जाएगी इसके लिए लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.' :- अजय यादव, एडीसी, सोलन

अजय यादव ने बताया कि अब सरकार ने विशेष राहत पैकेज 13 अक्टूबर को जारी किया है, जिसके तहत सोलन में भी प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाई जाएगी बाकी डिवीजन में घरों को नुकसान पहुंचा है, यहां पर लोगों की जमीन भी गई है और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब में इन लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है और सरकार द्वारा जारी किए गए विशेष राहत पैकेज के तहत भी जल्द इन लोगों को सहायता राशि पहुंचा दी जाएगी.

Solan loss During Monsoon Season
संपत्तियों के साथ-साथ 1748 घरों को पहुंचा नुकसान

ये भी पढ़ें: Solan News: आज भी पगडंडियों के सहारे अपने सफर को तय कर रहे सैंज के ग्रामीण, सड़क सुविधा को लेकर अब सुक्खू सरकार से आस

Last Updated : Oct 29, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.