सोलन: हिमाचल प्रदेश में आई मानसून की तबाही के चलते सोलन जिले में इस बार करोड़ों रुपये का नुकसान देखने को मिला है. बात आंकड़ों की करें तो 652 करोड़ से अधिक का नुकसान सोलन में इस बार बारिश के कारण हुआ है. करीब 1748 घर इस बार हुई बारिश के दौरान टूटे हैं. 750 परिवारों ने इस बार अपने आशियाने खोए हैं, हालांकि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इन सब मामलों को ध्यान में रखकर प्रभावित परिवारों का मदद कर रहा है. वहीं, अब सरकार द्वारा विशेष राहत पैकेज देने की बात कही जा रही जिसमें जिन लोगों की जमीन गई है, उन्हें तीन बिस्वा जमीन और जिनके घर पूरी तरह से टूट चुके हैं उन्हें सात लाख रुपये देने की बात कही जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सोलन जिले में भी इस बार की बारिश से 1748 घरों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें से 413 घर पूरी तरह से टूट चुके हैं और 783 घरों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. वहीं, आपदा से हुए नुकसान की सूची तैयार कर जिला प्रशासन सोलन द्वारा इन्हें राहत पैकेज के तहत सहायता राशि पहुंचाया जाएगा. वहीं, एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि सोलन जिला में लगातार जिला प्रशासन बारिश के कारण हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर हर प्रभावित परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए कार्य कर रहा है. इस बार की बारिश ने 750 लोगों के आशियाने अपनी चपेट में लिए हैं, लेकिन इन सभी परिवारों को कैंपों के माध्यम से सहायता पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन सरकार द्वारा किया गया है और इसमे जिला प्रशासन को ग्राम पंचायतों और विभिन्न संस्थाओं का साथ भी मिला है.
'सरकार ने विशेष राहत पैकेज 13 अक्टूबर को जारी किया है, जिसके तहत सोलन में भी प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाई जाएगी इसके लिए लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है.' :- अजय यादव, एडीसी, सोलन
अजय यादव ने बताया कि अब सरकार ने विशेष राहत पैकेज 13 अक्टूबर को जारी किया है, जिसके तहत सोलन में भी प्रभावित परिवारों तक सहायता राशि पहुंचाई जाएगी बाकी डिवीजन में घरों को नुकसान पहुंचा है, यहां पर लोगों की जमीन भी गई है और घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में अब में इन लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है और सरकार द्वारा जारी किए गए विशेष राहत पैकेज के तहत भी जल्द इन लोगों को सहायता राशि पहुंचा दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Solan News: आज भी पगडंडियों के सहारे अपने सफर को तय कर रहे सैंज के ग्रामीण, सड़क सुविधा को लेकर अब सुक्खू सरकार से आस