कसौली: निजी स्कूल के बच्चों से भरी टाटा सूमो पलट गई, लेकिन पेड़ और तारों में जाकर फंसने के कारण बड़ा हादसा टल गया. गाड़ी में 14 स्कूली बच्चे सवार थे. सभी बच्चे बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुई जब गाड़ी बच्चों को लेकर कुठाड़ से चंडी तरफ जा रही थी.
हादसा उपतहसील कृष्णगढ़ के गांव बनलगी के पास दोपहर करीब दो बजे हुआ. गाड़ी को अनियंत्रित होता देखकर बनलगी के स्थानीय लोग बचाव के लिए पहुंचे. उन्होंने गाड़ी में सवार 14 बच्चों को बाहर निकाला.
कुठाड़ के पास एक हफ्ते में यह दूसरी घटना है. इससे पहले भी 17 फरवरी को स्कूल के बच्चों को ले जा रही निजी कार बस से टकरा गई थी. आरटीओ सोलन ने बताया कि प्राइवेट नंबर की गाड़ियों में बच्चों को लेकर जा रहे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.