नालागढ़/सोलन: स्वारघाट एनएच-105 पर महादेव पुल से अनियंत्रित होकर बीयर से लदा ट्रक पुल से नीचे जा गिरा. ट्रक में लोड बीयर की पेटियां पुल से नीचे और सड़क पर फैल गई. जिससे दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. आसपास खड़े लोगों ने ट्रक में सवार युवकों को निकालने की कोशिश की.
बता दें कि हादसे में ट्रक चालक और एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार अन्य दो युवकों को उपचार के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही नालागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी.
एक घायल ने नालागढ़ से बरमाणा जाने के लिए लिफ्ट ली थी
वहीं, हादसे में घायल बरमाणा निवासी युवक ने बताया कि उसने नालागढ़ से बरमाणा जाने के लिए ट्रक में लिफ्ट मांगी थी और महादेव पुल पर जब ट्रक पहुंचा तो सामने की तरफ से एक तेज रफ्तार गाड़ी ने कट मारा जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा.
2 युवकों की मौत
वहीं, नालागढ़ अस्पताल के डॉक्टर संदीप ने बताया कि एक्सीडेंट का मामला आया है जिसमें 4 लोग अस्पताल लाए गए थे. जिसमें से 2 लोग मृत अवस्था में लाए गए और दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, डीएसपी नालागढ़ विवेक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 युवकों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- लड़की ने नग्न होकर की वीडियो कॉल, बहकावे में आकर व्यक्ति ने की गलत हरकतें, अब मिल रही धमकी