बद्दी: भारतीय मजदूर संघ ने छतरी चौक सड़क पर स्थित एक मसाला उद्योग पर नाबालिगों से काम कराने का आरोप लगाया. मजदूर संघ ने सदस्यों ने बताया नाबालिग बच्चों से काम कम पैसों में कराया जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने पर वहां पर जाकर देखा तो नाबालिग काम करते हुए मिले. इसकी सूचना श्रम विभाग को दी गई, लेकिन जब तक विभाग की टीम आई नाबालिगों को कंपनी ने वहां से कहीं और भेज दिया.
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू भारद्वाज ने बताया कि उक्त मसाला उद्योग में सरेआम नाबालिग बच्चों से काम कराया जा रहा है. उन्हें वेतन भी कम दिया जा रहा है. इसके अलावा ज्यादा काम कराकर पैसा कम दिया जा रहा है. कोरोना महामारी में किसी को मास्क तक नहीं दिए गए हैं.
मजदूर संघ ने दावा किया जब हमारे लोग उद्योग में गए तो वहां एक दर्जन के करीब नाबालिग बच्चे काम कर रहे थे. उन्होंने विभाग से उक्त उद्योग पर गुप्त छापामारी करने की बात कही. श्रम निरीक्षक कमल कुमार ने बताया भारतीय मजदूर संघ नेताओं की शिकायत मिली है.
ये भी पढ़ें : सोलन में कोरोना के एक साथ 50 नए मामले, जिले में एक्टिव केस हुए 415
ये भी पढ़ें: हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज व AIIMS का निर्माण कार्य बंद, रेलवेलाइन-फोरलेन भी नहीं पकड़ पाए रफ्तार